दरभंगा: दैनिक अखबार के पंडौल प्रखंड के संवाददाता प्रदीप मंडल को शराब माफियाओं के खिलाफ खबर लिखना महंगा पड़ा. प्रदीप रविवार रात 9 बजे सरसोंपाही बाजार से अपने घर को लौट रहे थे. तभी बाइक पर सवार दो बदमाशों ने सामने से उनपर गोली चलाई और फरार हो गए. इसके बाद स्थानीय लोगों व परिजनों की मदद से प्रदीप को डीएमसी अस्पताल लाया गया. जहां प्रदीप को प्राथमिक इलाज के बाद आईसीयू में रखा गया है. डीएमसीएच के चिकित्सक प्रदीप को अब खतरे से बाहर बता रहे हैं. वहीं इस घटना के बाद प्रदीप के परिजन और पत्रकार गुस्से में हैं.
दैनिक अखबार के संवाददाता पर चलाई गई गोली
दरअसल, पूरा मामला यह है कि प्रदीप मंडल पंडौल प्रखंड के संवादाता हैं. प्रदीप ने बीते दिनों शराब माफियाओं के खिलाफ अपने अखबार में खबर लिखा था. इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए, अशोक कामत और सुशील मुखिया को जेल भेज दिया था. बताया गया है कि कुछ दिन पहले ही दोनों अपराधी जेल से बाहर आए थे. प्रदीप कल रात 9 बजे सरसोंपाही बाजार के रास्ते से अपने घर हाटी लौट रहे थे. आरोप है उसी समय दोनों आरोपी बाइक पर सवार होकर आए और प्रदीप पर ताबड़तोड़ गोली चलाकर भाग गए. इस हमले के बाद स्थानीय लोगों ने उसे डीएमसी अस्पताल में भर्ती कराया.
डॉक्टरों ने बताया खतरे से बाहर
प्रदीप का इलाज कर रहे डॉक्टर राजेश ने बताया कि मरीज को कल रात में ऑपरेट किया गया है. लेकिन, गोली अभी भी पेट के अंदर फंसी हुई है. ऐसी स्थिति में पेट से गोली निकालना खतरे से खाली नहीं है. फिलहाल डॉक्टर प्रदीप को खतरे से बाहर बता रहे हैं. वह अभी आईसीयू में है. इस हमले के बाद प्रदीप के परिजन और पत्रकार जगत में नाराजगी है.