दरभंगा: लॉकडाउन में फंसे लोग लगातार अपने राज्यों की तरफ लौट रहे हैं. इस दौरान कोई ट्रेन तो कोई साइकिल और कोई पैदल ही घर पहुंच रहा है. इसी कड़ी में हरियाणा के गुरुग्राम से अपने जख्मी पिता को साइकिल पर बैठाकर तकरीबन 1300 किमी की दूरी तय कर दरभंगा पहुंची ज्योति कुमारी की देश भर में तारीफ हो रही है.
अखिलेश देंगे एक लाख रुपए
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भी ट्विटर पर ज्योति की तारीफ करते हुए उसे एक लाख रुपये की आर्थिक मदद देने की घोषणा की है. इसके पहले गुरुवार को जाप संरक्षक और पूर्व सांसद पप्पू यादव ने ज्योति की तारीफ करते हुए उसे 20 हजार रुपये की मदद की राशि दी थी.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा ट्वीट
यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा है कि 'सरकार से हारकर एक 15 वर्षीय लड़की निकल पड़ी है अपने घायल पिता को लेकर सैकड़ों मील के सफर पर...दिल्ली से दरभंगा'. आज देश की हर नारी और हम सब उसके साथ हैं. हम उसके साहस का अभिनंदन करते हुए उस तक 1 लाख रुपये की मदद पहुंचाएंगे. अखिलेश यादव का ये ट्वीट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
7 दिनों में पहुंची दरभंगा
बता दें कि ज्योति सात दिनों में साइकिल चलाकर अपने पिता को लेकर दरभंगा पहुंची थी. उसके यहां पहुंचने के बाद से अब तक ये खबर मीडिया की सुर्खियां बनी हुई है. ज्योति की हौसला अफजाई और उसके परिवार की मदद के लिए जिला प्रशासन से लेकर कई संस्थाएं और राजनीतिक दल लगातार सामने आ रहे हैं.