ETV Bharat / state

संबद्ध डिग्री कॉलेजों के शिक्षकों ने JDU नेता मो. अली अशरफ फातमी को सौंपा ज्ञापन - darbhanga news

संबद्ध महाविद्यालय संघर्ष समिति के कार्यकारी अध्यक्ष प्रो. उदय शंकर मिश्र ने कहा कि वित्त रहित कर्मियों को 1982 से आज तक बंधुआ मजदूरी करनी पर रही है.

दरभंगा
दरभंगा
author img

By

Published : Jun 16, 2020, 5:02 AM IST

दरभंगा: संबद्ध महाविद्यालय संघर्ष समिति ने अनुदान की मांग को लेकर पूर्व केंद्रीय मानव संसाधन विकास राज्यमंत्री और जदयू नेता मो. अली अशरफ फातमी को एक ज्ञापन सौंपा. समिति ने अध्यक्ष राममोहन झा के नेतृत्व में जदयू नेता के आवास पर जाकर मांग पत्र को सौंपा. ज्ञापन में राममोहन झा ने वित्त रहित शिक्षकों और कर्मचारियों के पिछले 9 साल का अनुदान की मांग की है. पूर्व केंद्रीय मंत्री ने अपने स्तर से मुख्यमंत्री तक ज्ञापन के सौंपने का आश्वासन दिया है.

'बंधुआ मजदूरी करनी पर रही'
संबद्ध महाविद्यालय संघर्ष समिति के कार्यकारी अध्यक्ष प्रो. उदय शंकर मिश्र ने कहा कि वित्त रहित कर्मियों को 1982 से आज तक बंधुआ मजदूरी करनी पर रही है. जबकि कानूनी रुप से बंधुआ मजदूरी समाप्त है. पिछले नौ सालों का अनुदान बकाया है. उन्होंने सरकार से मांग की कि अनुदान तुरंत दिया जाए. महाविद्यालयों को अधिगृहित किया जाए और घाटानुदान दिया जाए.

संबद्ध डिग्री कॉलेजों के शिक्षक
संबद्ध डिग्री कॉलेजों के शिक्षक

नगर विधायक को भी सौंपा था ज्ञापन
बता दें कि इससे पहले वित्त रहित शिक्षकों-कर्मियों ने बिहार सरकार के मंत्री मदन सहनी और महेश्वर हजारी को ज्ञापन सौंपा था. नगर विधायक संजय सरावगी को भी ज्ञापन सौंपा गया था. मौके पर प्रो. अंजनी कुमार सिन्हा, प्रो ज्योति रमन झा, प्रो नुरुल्लाह अंसारी, प्रो विनय कुमार पासवान, प्रो नरेश कुमार राय, प्रो मतबुल्ला हुसैन, प्रो सुमन कुमार चौधरी और प्रो कृष्ण कुमार प्रसाद समेत कई शिक्षक और कर्मी मौजूद रहे.

दरभंगा: संबद्ध महाविद्यालय संघर्ष समिति ने अनुदान की मांग को लेकर पूर्व केंद्रीय मानव संसाधन विकास राज्यमंत्री और जदयू नेता मो. अली अशरफ फातमी को एक ज्ञापन सौंपा. समिति ने अध्यक्ष राममोहन झा के नेतृत्व में जदयू नेता के आवास पर जाकर मांग पत्र को सौंपा. ज्ञापन में राममोहन झा ने वित्त रहित शिक्षकों और कर्मचारियों के पिछले 9 साल का अनुदान की मांग की है. पूर्व केंद्रीय मंत्री ने अपने स्तर से मुख्यमंत्री तक ज्ञापन के सौंपने का आश्वासन दिया है.

'बंधुआ मजदूरी करनी पर रही'
संबद्ध महाविद्यालय संघर्ष समिति के कार्यकारी अध्यक्ष प्रो. उदय शंकर मिश्र ने कहा कि वित्त रहित कर्मियों को 1982 से आज तक बंधुआ मजदूरी करनी पर रही है. जबकि कानूनी रुप से बंधुआ मजदूरी समाप्त है. पिछले नौ सालों का अनुदान बकाया है. उन्होंने सरकार से मांग की कि अनुदान तुरंत दिया जाए. महाविद्यालयों को अधिगृहित किया जाए और घाटानुदान दिया जाए.

संबद्ध डिग्री कॉलेजों के शिक्षक
संबद्ध डिग्री कॉलेजों के शिक्षक

नगर विधायक को भी सौंपा था ज्ञापन
बता दें कि इससे पहले वित्त रहित शिक्षकों-कर्मियों ने बिहार सरकार के मंत्री मदन सहनी और महेश्वर हजारी को ज्ञापन सौंपा था. नगर विधायक संजय सरावगी को भी ज्ञापन सौंपा गया था. मौके पर प्रो. अंजनी कुमार सिन्हा, प्रो ज्योति रमन झा, प्रो नुरुल्लाह अंसारी, प्रो विनय कुमार पासवान, प्रो नरेश कुमार राय, प्रो मतबुल्ला हुसैन, प्रो सुमन कुमार चौधरी और प्रो कृष्ण कुमार प्रसाद समेत कई शिक्षक और कर्मी मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.