दरभंगा: कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए देशभर में चौथी बार लॉकडाउन की अवधि को बढ़ाया गया है. इस तालाबंदी को और असरदार बनाने के लिए वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जिला पुलिस ने अपनी पूरी ताकत लगा दिया है. सुबह से ही सड़कों पर उतरकर बेवजह आने-जाने वाले लोगों पर सख्ती से कार्रवाई की जा रही है. लॉकडाउन का उल्लंघन मामले में दरभंगा पुलिस ने 1 करोड़ 8 लाख की राशी जुर्माना के रूप में वसूल की है.
![Darbhanga](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/bh-dar-01-jurmana-pkg-bh10006_21052020073429_2105f_1590026669_131.jpg)
लॉकडाउन तोड़ने पर होगी कार्रवाई
दरभंगा के वरीय पुलिस अधीक्षक बाबूराम ने कहा कि लॉकडाउन को सफल बनाने के लिए जिले में जितने भी महत्वपूर्ण सड़क हैं. वहां पर हमलोगों ने चेक पोस्ट बनाया है, जहां पर सभी प्रकार के मूवमेंट की चेकिंग की जा रही है. इसके साथ ही जिला के अंदर भी जगह-जगह वाहनों की चेकिंग लगातार की जा रही है. उन्होंने कहा कि अभी तक 12 हजार से अधिक वाहन लॉकडाउन का उल्लंघन करते पाए गए, जिनके विरूद्ध कार्रवाई करते हुए 1 करोड़ 8 लाख से अधिक की राशि जुर्माना के रूप में वसूली गई है.
'इमरजेंसी में घर से निकलने की अनुमति'
वरीय पुलिस अधीक्षक बाबूराम ने बताया कि संपूर्ण जिला में लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराया जा रहा है. वहीं, उन्होंने कहा कि पहले भी कुछ दुकानों को 6 बजे तक खोलने की अनुमति थी. अब शाम के 7 बजे से लेकर सुबह के 7 बजे कर्फ्यू की तरह रहेगा. इस दौरान लोग मेडिकल इमरजेंसी के स्थिति में ही घर से बाहर निकल सकते हैं.