दरभंगा: जिले में बाढ़ के कारण हाल बेहाल है. लोगों की परेशानी बढ़ी हुई है. आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता शंकर झा ने दरभंगा शहर और आसपास के बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा करते हुए कहा कि निगम क्षेत्र के कई वार्डों की जनता जलजमाव और बाढ़ से त्रस्त है. लेकिन यहां के महापौर और स्थानीय विधायक ने अभी तक सुधि नहीं ली है. विस्थापित लोगों को राहत के नाम पर कुछ भी नहीं मिल रहा है.
क्षेत्र भ्रमण के दौरान शंकर झा ने बताया कि शहर के कई वार्डों में जलजमाव और गंदगी स्थायी समस्या बन गयी है. कोरोना जैसी महामारी में जहां स्वच्छता आवश्यक हैं, वहीं शहर की जनता जलजमाव और गंदगी झेलने को विवश है. इस ओर न ही निगम प्रशासन और न ही स्थानीय विधायक का कोई ध्यान है.
'स्थाई समाधान के लिए प्रशासन करे पहल'
आप नेता शंकर झा ने शहरी सुरक्षा तटबंध का भी निरीक्षण किया. उन्होंने कहा कि इस समस्या का स्थायी समाधान आवश्यक है. लेकिन ज्यादा से ज्यादा पम्पिंग सेट लगा कर इन मुहल्लों के पानी को निकाला जाना आवश्यक है. इस ओर यदि मेयर और विधायक निष्क्रिय हैं तो ऐसे में आमलोगों को आगे आना होगा.