दरभंगा: कमतौल थाना क्षेत्र के माधोपट्टी गांव में लोगों ने चोरी के एक आरोपी युवक को रंगे हाथों पकड़ लिया. इसके बाद लोगों ने उसे पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
देर रात युवक रंगे हाथ पकड़ा गया चोर
दरअसल माधोपट्टी गांव के लोग पिछले कुछ दिनों से चोरी की घटनाओं से परेशान थे. लोगों के मोबाइल, साइकिल, पानी वाले मोटर समेत कई सामान लगातार चोरी हो रहे थे. इन सबके बावजूद चोर पकड़ा नहीं जा रहा था. तंग आकर लोगों ने जाल बिछाया और चोर को पकड़ने की कवायद शुरू की. सोमवार की देर रात युवक रंगे हाथ पकड़ा गया. लोगों ने उसे पकड़ कर पूछताछ की तो सारा भेद खुल गया. उसकी निशानदेही पर चोरी के कई सामान भी बरामद कर लिए गए. इसके बाद लोगों ने आरोपी युवक को कमतौल थाना पुलिस के हवाले कर दिया.
गिरोह में शामिल दूसरे लोगों का लगाया जाएगा पता
थाना के एएसआई चंद्रभूषण प्रसाद ने बताया कि उन्हें गांव के लोगों ने पहले फोन पर आरोपी के पकड़े जाने की सूचना दी. उसके बाद गांव के चौकीदार ने भी इसकी पुष्टि की. इसके बाद वे गांव में पहुंचे हैं और आरोपी युवक को लेकर थाने जा रहे हैं. इससे पूछताछ की जाएगी और गिरोह में शामिल दूसरे लोगों का पता लगाया जाएगा.