ETV Bharat / state

फेसबुक पर आपत्तिजनक पोस्ट करने पर युवक गिरफ्तार, भेजा गया जेल

दरभंगा पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है. युवक के खिलाफ फेसबुक पर आपत्तिजनक पोस्ट करने का आरोप है.

Darbhanga
Darbhanga
author img

By

Published : Apr 19, 2020, 3:29 PM IST

दरभंगा: जिले में सोशल मीडिया पर भड़काउ पोस्ट करने को लेकर अब तक आधा दर्जन से ज्यादा लोगों पर कार्रवाई की जा चुकी है. इसी कड़ी में सदर थाना क्षेत्र के एक युवक को आपत्तिजनक पोस्ट करने को लेकर गिरफ्तार किया गया. दरभंगा पुलिस की टेक्निकल टीम की मदद से युवक की गिरफ्तारी हुई.

इसके बाद दरभंगा के वरीय पुलिस अधीक्षक बाबूराम ने निर्देश पर सदर थानाध्यक्ष शशिकांत सिंह ने राम बेरई गांव निवासी राधे कुमार मंडल को फेसबुक पर आपत्तिजनक पोस्ट करने के जुर्म में गिरफ्तार किया. आरोपी युवक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करते हुए उसे जेल भेज दिया गया. इसके अलावा इसी मामले में एक अन्य युवक को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

Darbhanga
कॉन्सेप्ट इमेज

पुलिस की लोगों से अपील
बता दें कि वरीय पुलिस अधीक्षक बाबूराम ने कंट्रोल रूम के टेक्निकल टीम को सोशल मीडिया पर नजर बनाए रखने का आदेश दिया था. इसके बाद से ही लगातार टेक्निकल टीम सोशल मीडिया पर फैल रहे अफवाहों पर ध्यान दे रही थी. तभी उक्त युवक की आपत्तिजनक पोस्ट करने पर गिरफ्तारी हुई. बता दें कि पुलिस की ओर से लगातार लॉकडाउन में घरों में रहने की अपील की जा रही है.

दरभंगा: जिले में सोशल मीडिया पर भड़काउ पोस्ट करने को लेकर अब तक आधा दर्जन से ज्यादा लोगों पर कार्रवाई की जा चुकी है. इसी कड़ी में सदर थाना क्षेत्र के एक युवक को आपत्तिजनक पोस्ट करने को लेकर गिरफ्तार किया गया. दरभंगा पुलिस की टेक्निकल टीम की मदद से युवक की गिरफ्तारी हुई.

इसके बाद दरभंगा के वरीय पुलिस अधीक्षक बाबूराम ने निर्देश पर सदर थानाध्यक्ष शशिकांत सिंह ने राम बेरई गांव निवासी राधे कुमार मंडल को फेसबुक पर आपत्तिजनक पोस्ट करने के जुर्म में गिरफ्तार किया. आरोपी युवक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करते हुए उसे जेल भेज दिया गया. इसके अलावा इसी मामले में एक अन्य युवक को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

Darbhanga
कॉन्सेप्ट इमेज

पुलिस की लोगों से अपील
बता दें कि वरीय पुलिस अधीक्षक बाबूराम ने कंट्रोल रूम के टेक्निकल टीम को सोशल मीडिया पर नजर बनाए रखने का आदेश दिया था. इसके बाद से ही लगातार टेक्निकल टीम सोशल मीडिया पर फैल रहे अफवाहों पर ध्यान दे रही थी. तभी उक्त युवक की आपत्तिजनक पोस्ट करने पर गिरफ्तारी हुई. बता दें कि पुलिस की ओर से लगातार लॉकडाउन में घरों में रहने की अपील की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.