दरभंगा: जिले के केवटी प्रखंड स्थित एमकेएस कॉलेज चन्दौना के सभागार में एक समारोह का आयोजन किया गया. इस समारोह में बिहार सरकार के पर्यटन, श्रम संसाधन, खनन और भूतत्व मंत्री जीवेश कुमार ने माता सीता के जन्मस्थान पर भव्य मंदिर निर्माण की बात कही. साथ ही उन्होंने राज्य में बेरोजगारी को दूर करने के लिए सराकर की ओर से बनाए गए प्लान के बारे में चर्चा की.
माता सीता के मंदिर निर्माण को लेकर मंत्री जीवेश कुमार ने कहा कि अयोध्या में बनने वाले भागवान श्रीराम के मंदिर से भी भव्य मंदिर का निर्माण सीतामढ़ी में करवाया जाएगा. इसके लिए वो माता सीता की जन्मभूमि सीतामढ़ी स्थित पुनौरा धाम का दर्शन और निरीक्षण करेंगे.
20 लाख युवाओं का रोजगार देने का लक्ष्य
इसके अलावा मंत्री जीवेश कुमार ने शिक्षा और बेरोजगारी को लेकर कहा कि वो अपनी शिक्षा को पूरा करने के लिए छात्रों को ट्यूशन तक पढ़ाया है. मैंने बेरोजगारी को बहुत करीब से देखा है. इसलिए सरकार ने 20 लाख युवाओं को रोजगार देने का लक्ष्य रखा है. इसको लेकर ब्लूप्रिंट तैयार कर लिया गया है.
ये भी पढ़ें:- जिसे उंगली पकड़कर चलना सिखाया, 19 साल बाद वही हाथ पकड़कर घर लाया
अलग-अलग देशों के भाषाओं की शिक्षा
जीवेश कुमार ने बताया कि जल्द ही कुशल युवा कार्यक्रम के स्किल डेवलपमेंट के तहत दुनिया के अलग-अलग देशों की भाषाओं का भी शिक्षा की व्यवस्था कराई जा रही है. वहीं, गल्फ कंट्री में दाहिने ओर गाड़ी चलाने की नीति को आत्मसात कर दाहिने ओर की ड्राइवरी की भी प्रशिक्षण देने की व्यवस्था की जा रही है. साथ ही राज्य के आईटीआई में सोलर पैनल और सोलर सिस्टम के लिए प्रशिक्षण दिए जाने की तैयारी की जा रही है.