ETV Bharat / state

DMC में पुराने छात्रों से गुलजार होगा कैंपस, स्थापना दिवस में देश-विदेश से पहुंचेंगे पूर्व छात्र - DMCH में पूर्व छात्रों का मिलन समारोह आयोजि

डीएमसी का 95 वां स्थापना दिवस समारोह 23 फरवरी को कॉलेज परिसर में आयोजित की जाएगी. इसको लेकर कॉलेज परिसर को आकर्षक रूप से सजाया गया है. स्थापना दिवस कार्यक्रम की शुरुआत पुराने कैंपस में झंडोत्तोलन के साथ होगा.इस कार्यक्रम में देश-विदेश के करीब नौ सौ चिकित्सकों के शामिल होने की उम्मीद है.

DMC में पूर्व छात्रों का मिलन समारोह आयोजित
DMC में पूर्व छात्रों का मिलन समारोह आयोजित
author img

By

Published : Feb 22, 2020, 4:44 PM IST

दरभंगा: दरभंगा मेडिकल कॉलेज के 95 वां स्थापना दिवस समारोह के एक दिन पूर्व 1970 बैच के डॉक्टरों का मिलन समारोह आयोजित हुआ. कार्यक्रम में डीएमसी से पढ़कर देश विदेश में रह रहे सौ से अधिक डॉक्टरों ने भाग लिया. मौके पर 1970 क्लब के अध्यक्ष डॉ सुनील कुमार सहित कई लोगों ने पूर्व छात्रों को संबोधित किया. वहीं, शाम में पूर्व छात्रों के बैच ने सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया.

'बिछड़े मित्रों से मिलकर हुई खुशी'
मौके पर 1970 सत्र के पूर्व छात्र रह चुके और वर्तमान में बिहार सरकार के स्वास्थ्य के डायरेक्टर इन चीफ के पद पर कार्यरत डॉ अशोक कुमार सिंह ने कहा कि गोल्डन जुबली कार्यक्रम में भाग लेकर बहुत खुशी हो रही है. उन्होनें कहा कि जिस वक्त हम लोगों ने एडमिशन लिया था, उस समय भारत समेत पड़ोसी देश नेपाल के छात्रों ने भी एडमिशन लिया था. सत्र पूरा होने के बाद सभी एक दूसरे से बिछड़ गए थे. लेकिन आज इस कार्यक्रम में मिलकर पुरानी यादें ताजा हो गई.

पेश है एक रिपोर्ट

23 फरवरी को डीएमसीच का स्थापना दिवस
बता दें कि डीएमसी का 95 वां स्थापना दिवस समारोह 23 फरवरी को कॉलेज परिसर में आयोजित की जाएगी. इसको लेकर कॉलेज परिसर को आकर्षक रूप से सजाया गया है. स्थापना दिवस कार्यक्रम की शुरुआत पुराने कैंपस में झंडोत्तोलन के साथ होगा. इसके बाद 1970 बैच के पूर्ववर्ती छात्रों की अगुवाई में शोभायात्रा प्राचार्य कार्यालय स्थित पुस्तकालय पहुंचेगी. जहां महाराजा रामेश्वर सिंह के चित्र पर माल्यार्पण किया जाएगा. माल्यार्पन कार्यक्रम के बाद पद्मश्री डॉ मोहन मिश्रा समारोह का विधिवत उद्घाटन करेंगे. इस कार्यक्रम में देश-विदेश के करीब नौ सौ चिकित्सकों के शामिल होने की उम्मीद है.

DMC के पूर्व छात्रों की तस्वीर
DMC के पूर्व छात्रों की तस्वीर

दरभंगा: दरभंगा मेडिकल कॉलेज के 95 वां स्थापना दिवस समारोह के एक दिन पूर्व 1970 बैच के डॉक्टरों का मिलन समारोह आयोजित हुआ. कार्यक्रम में डीएमसी से पढ़कर देश विदेश में रह रहे सौ से अधिक डॉक्टरों ने भाग लिया. मौके पर 1970 क्लब के अध्यक्ष डॉ सुनील कुमार सहित कई लोगों ने पूर्व छात्रों को संबोधित किया. वहीं, शाम में पूर्व छात्रों के बैच ने सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया.

'बिछड़े मित्रों से मिलकर हुई खुशी'
मौके पर 1970 सत्र के पूर्व छात्र रह चुके और वर्तमान में बिहार सरकार के स्वास्थ्य के डायरेक्टर इन चीफ के पद पर कार्यरत डॉ अशोक कुमार सिंह ने कहा कि गोल्डन जुबली कार्यक्रम में भाग लेकर बहुत खुशी हो रही है. उन्होनें कहा कि जिस वक्त हम लोगों ने एडमिशन लिया था, उस समय भारत समेत पड़ोसी देश नेपाल के छात्रों ने भी एडमिशन लिया था. सत्र पूरा होने के बाद सभी एक दूसरे से बिछड़ गए थे. लेकिन आज इस कार्यक्रम में मिलकर पुरानी यादें ताजा हो गई.

पेश है एक रिपोर्ट

23 फरवरी को डीएमसीच का स्थापना दिवस
बता दें कि डीएमसी का 95 वां स्थापना दिवस समारोह 23 फरवरी को कॉलेज परिसर में आयोजित की जाएगी. इसको लेकर कॉलेज परिसर को आकर्षक रूप से सजाया गया है. स्थापना दिवस कार्यक्रम की शुरुआत पुराने कैंपस में झंडोत्तोलन के साथ होगा. इसके बाद 1970 बैच के पूर्ववर्ती छात्रों की अगुवाई में शोभायात्रा प्राचार्य कार्यालय स्थित पुस्तकालय पहुंचेगी. जहां महाराजा रामेश्वर सिंह के चित्र पर माल्यार्पण किया जाएगा. माल्यार्पन कार्यक्रम के बाद पद्मश्री डॉ मोहन मिश्रा समारोह का विधिवत उद्घाटन करेंगे. इस कार्यक्रम में देश-विदेश के करीब नौ सौ चिकित्सकों के शामिल होने की उम्मीद है.

DMC के पूर्व छात्रों की तस्वीर
DMC के पूर्व छात्रों की तस्वीर
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.