दरभंगाः जिले में पुलिस को इन दिनों दोहरी चुनौती का सामना करना पड़ रहा है. जहां एक तरफ पुलिस कोरोना महामारी को रोकने में दिन रात लगी हुई है. वहीं, दूसरी तरफ आपराधिक घटनाओं पर भी लगाम लगाने की दिशा में ठोस कदम उठा रही है.
6 अपराधी गिरफ्तार
दरभंगा पुलिस को गुरुवार को गुप्त सूचना मिली कि लहेरियासराय थाना क्षेत्र के इमामबाड़ी मोहल्ले में कुछ अपराधी हथियारों के कारतूस की बिक्री के लिए पहुंचे हैं. सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आई और छापेमारी करते हुए 6 अपराधी को 31 जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया.
31 जिंदा कारतूस बरामद
सिटी एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि इमामबाड़ी मोहल्ला स्थित एक घर में हथियार सप्लाई करने की गुप्त सूचना मिली थी. सूचना के आलोक में एक टीम बनाकर संदिग्ध जगहों पर छापेमारी की गई. जहां से गैंग के मास्टरमाइंड कर्मवीर मिश्रा सहित 6 लोगों की गिरफ्तारी हुई है. वहीं उन्होंने बताया कि कर्मवीर मिश्रा मुंगेर जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं.
न्यायिक हिरासत में सभी अपराधियों को भेजा गया जेल
वहीं, एसपी ने कहा कि गिरफ्तार हुए अपराधियों के पास से 31 जिंदा कारतूस बरामद किया गया है. पकड़े गए आरोपियों की निशानदेही पर छापेमारी चल रही है. फिलहाल किसी प्रकार की कामयाबी नहीं मिली है. उन्होंने बताया कि इसके ऊपर मुंगेर जिला के मुफस्सिल थाना में दो रंगदारी के मामले दर्ज हैं. गिरफ्तार अपराधियों को न्यायिक हिरासत में लेकर जेल भेजा जा रहा है.