दरभंगा: हनुमान नगर प्रखंड क्षेत्र स्थित कमलपुर गांव में शॉट सर्किट से लगी आग के कारण 5 घर जलकर राख हो गया. वहीं, इस अगलगी की घटना में एक महिला झुलस गई. जबकि एक बछड़े की मौत हो गई और अन्य पशु भी बुरी तरह से झुलस गए.
ये भी पढ़ें- घर में आग लगने से गिरा छप्पर, दबकर झुलसने से 3 बच्चों की मौत
हालांकि ग्रामीणों के काफी प्रयास और सूचना के बाद मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया. इस अग्निकांड में विश्वनाथ यादव, बैजनाथ यादव, अनिल यादव, सुशील यादव और जगन्नाथ यादव का घर जलकर राख हो गया. साथ ही सभी के घरों में रखा सामान जल गया. इसके अलावा अगलगी की घटना में एक महिला, एक बच्चा घायल है, जबकि एक बछड़े की मौत हो गई और 4 अन्य मवेशी झुलस गए.
बीडीओ ने की तुरंत कार्रवाई
जदयू नेता रामनरेश यादव ने घटना की सूचना तुरंत जिलाधिकारी, एसडीओ सदर और बीडीओ सुधीर कुमार के साथ सीओ कैलाश चौधरी को दी. बीडीओ ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आग से झुलसे घायलों के इलाज के लिए ऐंबुलेंस के साथ पीएचसी हनुमाननगर के चिकित्सकों को घटनास्थल पर भेजा. साथ ही साथ पशु चिकित्सक को घटनास्थल पर भेज झुलसे हुए पशुओं के इलाज की व्यवस्था करवाई.
नियम के अनुसार मिलेगी सहायता राशि
इस अगलगी की घटना को लेकर सीओ कैलाश चौधरी ने बताया कि क्षति का आकलन करने के लिए राजस्वकर्मी को घटना स्थल पर भेजा गया है. जल्द ही सभी पड़ितों को नियम के अनुसार सहायता राशि उपलब्ध करवा दी जाएगी.