ETV Bharat / state

दरभंगा में एमएलसी चुनाव के लिए अंतिम दिन 5 प्रत्याशियों ने किया नामांकन, 4 उम्मीदवारों ने दोबारा से भरा पर्चा

4 अप्रैल को बिहार में 24 सीटों पर एमएलसी का चुनाव (MLC Elections On 24 Seats in Bihar) होना है. इसके लिए नामांकन के अंतिम दिन दरभंगा में 5 प्रत्याशियों ने नामांकन किया (5 Candidates Filed Nomination in Darbhanga) है. आपको बताएं कि 21 मार्च तक नामांकन वापसी की तारीख है. जबकि 4 अप्रैल को सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक वोटिंग की प्रक्रिया चलेगी और 7 अप्रैल को काउंटिंग होगी.

दरभंगा में 5 प्रत्याशियों ने नामांकन किया
दरभंगा में 5 प्रत्याशियों ने नामांकन किया
author img

By

Published : Mar 16, 2022, 8:33 PM IST

दरभंगा: बिहार विधान परिषद चुनाव (Bihar Legislative Council Election) के लिए नामांकन के अंतिम दिन दरभंगा में 5 प्रत्याशियों ने नामांकन किया (5 Candidates Filed Nomination in Darbhanga), जबकि 4 उम्मीदवारों ने फिर से नामांकन पत्र भरा है. नोमिनेशन करने वालों में वीआईपी एमएलसी कैंडिडेट वैद्यनाथ सहनी (VIP MLC Candidate Vaidyanath Sahni) भी शामिल हैं. वहीं, आखिरी दिन स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र-सह-जिला पदाधिकारी दरभंगा के न्यायालय कक्ष में दिन भर गहमागहमी का माहौल रहा.

ये भी पढ़ें: Bihar MLC Election: दरभंगा में बीजेपी और कांग्रेस समेत 4 प्रत्याशियों ने दाखिल किया नामांकन

किन-किन लोगों ने भरे पर्चे: मुकेश सहनी की विकासशील इंसान पार्टी से वैद्यनाथ सहनी, निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर मुकेश कुमार पासवान, गणपति झा, दीपक कुमार साह और देवनारायण गुप्ता ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया गया. वहीं दोबारा नोमिनेशन करने वालों में लक्ष्मण यादव, आरजेडी एमएलसी उम्मीदवार उदय शंकर यादव, कांग्रेस से मो. इम्तियाज और बीजेपी एमएलसी प्रत्याशी सुनील चौधरी शामिल हैं.

वीआईपी की जीत का दावा: नामांकन पर्चा दाखिल कर बाहर निकले वीआईपी एमएलसी कैंडिडेट वैद्यनाथ सहनी ने अपनी जीत का दावा करते हुए कहा कि जिस तरह से सांसद और विधायक चुने जाते हैं, उसी प्रक्रिया के तहत पंचायत जनप्रतिनिधियों को चुना जाता है लेकिन पंचायत जनप्रतिनिधि को द्वितीय दर्जा में रखा जाता है. विधायक और सांसद के लिए वेतन, भत्ता, पेंशन का लाभ मिलता है लेकिन पंचायत जनप्रतिनिधियों को इससे वंचित रखा गया है. उन्होंने कहा कि पंचायत प्रतिनिधियों के अधिकार के लिए वे अंतिम सांस तक लड़ते रहेंगे.

पंचायत प्रतिनिधियों के लिए लड़ूंगा: वहीं, कांग्रेस उम्मीदवार मो. इम्तियाज ने कहा कि पंचायत जनप्रतिनिधियों को इज्जत और सम्मान कैसे मिले, इसके लिए मैं लगातार आवाज उठाता रहूंगा. चाहे वेतन का मामला हो, भत्ता या पेंशन का मामला हो. मैं उनके अधिकार के लिए अंतिम सांस तक लड़ता रहूंगा. उन्होंने कहा कि पार्टी ने मुझे क्षेत्र के विकास के लिए चुना है, यह मेरे लिए खुशी की बात है.

ये भी पढ़ें- Bihar MLC Election: दरभंगा में 4 उम्मीदवारों ने किया नामांकन, दो निर्दलीय प्रत्याशी भी शामिल

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

दरभंगा: बिहार विधान परिषद चुनाव (Bihar Legislative Council Election) के लिए नामांकन के अंतिम दिन दरभंगा में 5 प्रत्याशियों ने नामांकन किया (5 Candidates Filed Nomination in Darbhanga), जबकि 4 उम्मीदवारों ने फिर से नामांकन पत्र भरा है. नोमिनेशन करने वालों में वीआईपी एमएलसी कैंडिडेट वैद्यनाथ सहनी (VIP MLC Candidate Vaidyanath Sahni) भी शामिल हैं. वहीं, आखिरी दिन स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र-सह-जिला पदाधिकारी दरभंगा के न्यायालय कक्ष में दिन भर गहमागहमी का माहौल रहा.

ये भी पढ़ें: Bihar MLC Election: दरभंगा में बीजेपी और कांग्रेस समेत 4 प्रत्याशियों ने दाखिल किया नामांकन

किन-किन लोगों ने भरे पर्चे: मुकेश सहनी की विकासशील इंसान पार्टी से वैद्यनाथ सहनी, निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर मुकेश कुमार पासवान, गणपति झा, दीपक कुमार साह और देवनारायण गुप्ता ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया गया. वहीं दोबारा नोमिनेशन करने वालों में लक्ष्मण यादव, आरजेडी एमएलसी उम्मीदवार उदय शंकर यादव, कांग्रेस से मो. इम्तियाज और बीजेपी एमएलसी प्रत्याशी सुनील चौधरी शामिल हैं.

वीआईपी की जीत का दावा: नामांकन पर्चा दाखिल कर बाहर निकले वीआईपी एमएलसी कैंडिडेट वैद्यनाथ सहनी ने अपनी जीत का दावा करते हुए कहा कि जिस तरह से सांसद और विधायक चुने जाते हैं, उसी प्रक्रिया के तहत पंचायत जनप्रतिनिधियों को चुना जाता है लेकिन पंचायत जनप्रतिनिधि को द्वितीय दर्जा में रखा जाता है. विधायक और सांसद के लिए वेतन, भत्ता, पेंशन का लाभ मिलता है लेकिन पंचायत जनप्रतिनिधियों को इससे वंचित रखा गया है. उन्होंने कहा कि पंचायत प्रतिनिधियों के अधिकार के लिए वे अंतिम सांस तक लड़ते रहेंगे.

पंचायत प्रतिनिधियों के लिए लड़ूंगा: वहीं, कांग्रेस उम्मीदवार मो. इम्तियाज ने कहा कि पंचायत जनप्रतिनिधियों को इज्जत और सम्मान कैसे मिले, इसके लिए मैं लगातार आवाज उठाता रहूंगा. चाहे वेतन का मामला हो, भत्ता या पेंशन का मामला हो. मैं उनके अधिकार के लिए अंतिम सांस तक लड़ता रहूंगा. उन्होंने कहा कि पार्टी ने मुझे क्षेत्र के विकास के लिए चुना है, यह मेरे लिए खुशी की बात है.

ये भी पढ़ें- Bihar MLC Election: दरभंगा में 4 उम्मीदवारों ने किया नामांकन, दो निर्दलीय प्रत्याशी भी शामिल

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.