दरभंगाः जिले में गुरुवार को जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन की अध्यक्षता में नगर के टाउन हॉल में एक बैठक की गई. इसमें समाज के विभिन्न वर्ग के लोग शामिल हुए. बैठक में 'जल-जीवन हरियाली' मिशन के तहत 19 जनवरी को बनाई जाने वाली मानव श्रृंखला को लेकर चर्चा की गई. श्रृंखला में स्कूली बच्चों से लेकर समाज के हर वर्ग के लोगों से शामिल होने की अपील की गई.
'468 किमी लंबी श्रृंखला का निर्माण'
नगर आयुक्त घनश्याम मीणा ने बताया कि 'जल-जीवन हरियाली' मिशन के तहत 19 जनवरी को मानव श्रृंखला का निर्माण कराया जाना है. इसके लिए जिले में 468 किमी लंबी श्रृंखला का निर्माण किया जाएगा. इसमें करीब लगभग 10 लाख लोग शामिल होंगे. वहीं, नगर क्षेत्र के अंतर्गत 28 किमी लंबी मानव श्रृंखला का निर्माण किया जाएगा. जिसमें करीब 56 हजार लोग शामिल होंगे.
'चलाया जाएगा जागरुकता अभियान'
जिला प्रशासन श्रृंखला को उत्सव के रूप में मनाने की तैयारी कर रहा है. श्रृंखला को लेकर रूट निर्धारित कर दिया गया है. हर रूट को सेक्टर और सब सेक्टर में बांटा गया है. इसके अलावा वहां मजिस्ट्रेट की तैनाती भी की गई है. घनश्याम मीणा ने बताया कि कार्यक्रम को लेकर जागरुकता अभियान भी चलाया जाएगा. इसमें बच्चों के माध्यम से जलवायु परिवर्तन के खतरों से निबटने का संदेश दिया जाएगा. श्रृंखला में कक्षा 5 से नीचे के स्कूली बच्चे, वृद्ध और गर्भवती महिलाओं को शामिल नहीं करने की बात कही गई है.
ये रहे मौजूद
बैठक में नगर विधायक संजय सरावगी, विधान पार्षद अर्जुन सहनी, मेयर बैजंती देवी खेड़िया, नगर आयुक्त घनश्याम मीणा समेत नगर निगम के पार्षद, स्कूलों और अन्य शैक्षणिक संस्थाओं के संचालक शामिल हुए.