दरभंगा: बिहार में कोरोना महामारी का प्रकोप जारी है. वहीं, जिले में भी लागातार कोरोना के मरीज मिल रहे हैं. जिले के हनुमाननगर इलाके में स्थानीय स्तर पर 3 कोरोना के मरीज मिलने से लोगों में दहशत है.
बताया जा रहा है कि हनुमाननगर प्रखंड क्षेत्र के उखरा हाट से बीते कुछ दिनों पहले 20 दुकानदारों का सैंपल जांच के लिए लिया गया था. जिसमें से तीन दुकानदारों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. तीनों संक्रमित व्यक्तियों में एक 65 साल का और दूसरा 45 साल का व्यक्ति है. वहीं, तीसरी एक 65 साल की महिला कोरोना संक्रमित पाई गई है. इन सभी को इलाज के लिए आइसोलेशन वॉर्ड में भर्ती करवाया गया है.
![3 corona positive patients found locally in darbhanga](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/bh-dar-01-vegetable-sellers-are-two-of-the-three-korana-positive-patients-found-locally-pkg-bhc10050_05062020144737_0506f_1591348657_962.jpg)
लोकल स्तर पर कोरोना संक्रमण फैलने का बढ़ा खतरा
बता दें कि हनुमाननगर प्रखंड क्षेत्र में पाए गए तीनों मरीज में से दो सब्जी विक्रेता हैं. वहीं, एक दुकानदार है. इन लोगों के कोरोना संक्रमित पाए जाने से लोकल स्तर पर कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा काफी बढ़ गया है.