दरभंगा: जिले के कमतौल थाना क्षेत्र के पिंडारुच गांव के तालाब में डूबकर एक बच्चे की मौत हो गई. बच्चे की पहचान 2 वर्षीय पीयूष के रुप में हुई है. बच्चा खेलने के दौरान तालाब में जा गिरा. जिसका किसी को पता नहीं चल सका. काफी देर बाद जब बच्चे की खोज शुरू हुई तो उसका शव पास के तालाब में ही तैरता हुआ मिला.
जानकारी के अनुसार पीयूष अपने मां-बाप का इकलौता बच्चा था. घटना के बाद परिवार में मातम का माहौल है. पीड़ित परिवार बेहद गरीब है और मजदूरी कर के जीवन-यापन करता है.
खेलते-खेलते पानी में गिरा बच्चा
स्थानीय मुकेश झा ने बताया कि इस परिवार का घर तालाब के किनारे ही है. बच्चा तालाब के किनारे अकेले खेल रहा था. उस समय उसके दादा और पिता काम से बाहर गए थे. जबकि मां घर में खाना बना रही थी. बच्चा कब खेलते-खेलते पानी में चला गया किसी को पता नहीं चल सका. बाद में जब बच्चे की खोज शुरू हुई तो उसका शव तालाब के पानी में तैरता हुआ मिला.
शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा
घटना की सूचना मिलने के बाद कमतौल थाना प्रभारी सरवर आलम गांव में पहुंचे और मामले की जांच की. उन्होंने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है.