दरभंगाः जिले में बुधवार को स्वरण दुकान में हुए लूट मामले में पुलिस मुख्यालय के द्वारा लूटे गए स्वर्ण आभूषणों की कीमतों का आकलन किया जा रहा है. दरभंगा की निगरानी एवं नगर पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया है. इसके तहत तीन टीम लूटे गए रकम और आभूषण बरामद करने के लिए संदिग्ध अपराधियों के ठिकानों पर छापेमारी कर रही है.
अनुसंधान के सहयोग के लिए पुलिस अधीक्षक अपराध अनुसंधान विभाग पटना के नेतृत्व में एफएसएल की टीम घटनास्थल पर पहुंचकर साक्ष्य का संकलन किया जा रहा है. इस कांड का अनुश्रवण बिहार पुलिस मुख्यालय के द्वारा की जा रही है.
बता दें कि भाव बाजार स्थित अलंकार ज्वेलर्स से करीब 10 करोड़ की ज्वेलरी लूट ली. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि करीब आठ-दस की संख्या में बाइक से आए अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया और 20 से 25 राउंड फायरिंग करते हुए मौके से भाग निकले.
10 करोड़ के गहनों की लूट
मोहल्ले के एक प्रत्यक्षदर्शी ने कहा कि डकैती डालकर भागते हुए अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की. स्थानीय लोगों ने अपराधियों को पकड़ने की कोशिश की लेकिन वह सभी भाग निकले. लूट की इस घटना के बाद व्यवसायियों में दहशत है. अलंकार ज्वेलर्स की दुकान से बाइक सवार अपराधियों ने करीब 10 करोड़ की ज्वेलरी लूट की घटना को अंजाम दिया.
पुलिस कर रही जांच
दरभंगा पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. सूचना मिलने के तुरंत बाद घटनास्थल पर दरभंगा के एसएसपी बाबूराम और आईजी अजिताभ कुमार पहुंचे. दरभंगा नगर के विधायक संजय सरावगी इसी मोहल्ले में रहते हैं.
भाजपा विधायक ने पुलिस पर उठाए सवाल
भाजपा के विधायक संजय सरावगी ने कहा कि अपराधियों को जल्द पकड़ा जाना चाहिए और व्यवसायियों को सुरक्षा की गारंटी दी जानी चाहिए. साथ ही उन्होंने कहा कि अपराधियों में पुलिस का खौफ नहीं है.
'व्यवसायियों में दहशत'
वहीं इसी मोहल्ले में रहने वाले हायाघाट के पूर्व विधायक अमरनाथ गामी ने कहा कि बिहार में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं.उन्होंने कहा कि दिनदहाड़े शहर के व्यस्तम बाजार में अपराधी इस तरह की लूट को अंजाम देकर चले जाते हैं और पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर पाती है. इसकी वजह से व्यवसायियों में दहशत है. फिलहाल अपराधियों की धर पकड़ के लिए पुलिस ऑपरेशन चला रही है.