पटना: हालिया लोकसभा चुनाव में करारी हार के बावजूद आरएलएसपी चीफ उपेंद्र कुशवाहा को भरोसा है कि अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में महागठबंधन वापसी करेगा. मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि हम समय रहते अपनी रणनीति में बदलाव करेंगे और पूरे दमखम के साथ लोगों के बीच जाएंगे.
हार की वजह तलाशेंगे
उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि निश्चित तौर पर इस चुनाव में हमारी बड़ी हार हुई है. हमने हार स्वीकारी भी है. मगर समीक्षा बैठक कर हार की असल वजह तलाशेंगे. ये समझने की कोशिश करेंगे कि आखिर कहां चूक हुई है.
तेजस्वी को दोषी ठहराना ठीक नहीं
आरएलएसपी अध्यक्ष ने तेजस्वी यादव का बचाव किया है. उन्होंने कहा कि जब सभी लोग मिलकर चुनाव लड़ रहे थे, तब सिर्फ तेजस्वी को इसके लिए जिम्मेदार ठहराना उचित नहीं है. हमें सामूहिक तौर पर इसकी जिम्मेदारी लेनी चाहिए.
एकजुट है महागठबंधन
पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि महागठबंधन पूरी तरह से एकजुट है. हम लोग आने वाले दिनों में नई रणनीति बनाएंगे और लोगों के बीच जाएंगे. लोकसभा चुनाव और विधानसभा चुनाव में काफी अंतर होता है. मुद्दे बदल जाते हैं, रणनीति बदल जाती है. लिहाजा हमें पूरा भरोसा है कि 2020 में महागठबंधन मजबूती के साथ सत्ता में वापसी करेगा.