पलामू/पटना : गुरुवार को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी झारखंड दौरे पर पहुंचे. उन्होंने चतरा, गढ़वा और पलामू में चुनावी जनसभाएं की. सभा के दौरान तेजस्वी यादव ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. वहीं, आरजेडी प्रत्याशियों को जिताने के लिए लोगों से अपील भी की.
पिता लालू यादव के लिए मांगा न्याय
तेजस्वी यादव ने पिता लालू यादव को न्याय देने की मांग की. उन्होंने कहा कि जनता की अदालत में रोज-रोज तारिख नहीं मिलती है. एक ही बार में फैसला हो जाता है. तेजस्वी ने लोगों से भाजपा भगाओ, देश बचाओ का नारा भी लगवाया.
मांझी ने की एसटी-एससी एक्ट के रक्षा की अपील
जीतनराम मांझी ने एसटी-एससी एक्ट की रक्षा के लिए महागठबंधन प्रत्याशी को जिताने की अपील की. मांझी ने कहा कि देश को बचाने की जिम्मेदारी आपकी है. इसे वोट के रूप में इस्तेमाल करें.