पटना: दो साल तक चले विवाद के बाद आखिरकार तेजस्वी यादव ने 5 देशरत्न मार्ग बंगला खाली कर दिया. अब तेजस्वी यादव का नया पता 1 पोलो रोड होगा. सरकार में आने के बाद 2005 से इस बंगले में सुशील मोदी रहते आ रहे थे. मगर, 2015 के चुनाव में मिली हार के बाद यह बंगला नेता प्रतिपक्ष के नाम आवंटित हो गया.
2015 में राजद के साथ सत्ता में आने के बाद उप मुख्यमंत्री का बंगला 5 देशरत्न मार्ग था. जिसमें तेजस्वी यादव रहते थे. लेकिन जुलाई 2017 में नीतीश कुमार ने इस्तीफा देकर बीजेपी के साथ सरकार बना ली थी. इसके बाद 5 दिसंबर से उस बंगले में सुशील मोदी को रहना था, लेकिन तेजस्वी घर खाली नहीं कर रहे थे.
सुप्रीम कोर्ट ने लगाई थी फटकार
तेजस्वी यादव ने इस मामले में हाईकोर्ट से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक का दरवाजा खटखटाया था. मगर सुप्रीम कोर्ट से उन्हें राहत नहीं मिली. साथ ही सर्वोच्च न्यायालय ने फटकार लगाते हुए 50 हजार का जुर्माना भी लगाया था.
1 पोलो रोड होगा नया ठिकाना
इसके बाद अब तेजस्वी को 1 पोलो रोड में रहना है. हालांकि, तेजस्वी यादव अपनी मां राबड़ी देवी के नाम से आवंटित आवास में ही रहते हैं. लेकिन उनके पार्टी के कार्यक्रम से जुड़े हुए तमाम बैठकें वे अपने नए आशियाने में करेंगे.