पटना: राहुल गांधी ने कांग्रेस के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है. तमाम मान-मनौव्वल के बावजूद वे नहीं माने और अपने फैसले पर अडिग रहे. बिहार में उनकी सहयोगी पार्टी आरजेडी के प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने इसे उनका आंतरिक मामला बताया. साथ ही कहा कि राहुल ने कांग्रेस के हित में निर्णय लिया है.
बेहतरी के लिए छोड़ा पद
आरजेडी विधायक और प्रदेश प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने कहा कि अगर राहुल गांधी ने अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया है तो वह उनका आंतरिक मामला है, लेकिन हम इतना जरूर जानते हैं कि कांग्रेस की बेहतरी के लिए ही राहुल गांधी ने इस्तीफा दिया है. उन्होंने कहा कि राहुल को मनाने की पूरी कोशिश की गई, लेकिन वे नहीं माने तो निश्चित तौर पर कहीं ना कहीं कांग्रेस के लिए कुछ अच्छा ही होगा.
बीजेपी पर हमला
आरजेडी नेता बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि जिस तरह से एक परिवारवाद और राष्ट्रवाद के नाम पर पार्टी चल रही है, उसे तोड़ने के लिए ही राहुल गांधी ने अपने पद से इस्तीफा दिया है.