पटना: बिहार प्रांतीय इकाई की ओर से बीपी मंडल की पुण्यतिथि पर मंडल स्मृति दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का आयोजन राजधानी पटना के भारतीय नृत्य कला मंदिर में किया गया. जहां मुख्य अतिथि के तौर पर केंद्रीय मंत्री रामकृपाल यादव और पूर्व सांसद रंजन प्रसाद यादव भी मौजूद थे.
एकजुटता की अपील
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए रंजन यादव ने कहा कि राजनेताओं की मौकापरस्ती के करण मंडल आयोग की सिफारिश पूर्ण रूपेण लागू नहीं हो पाई है. उन्होंने कहा कि पिछड़ों को एकजुट होकर मंडल की दिशा में आगे बढ़ने का मौका मिलना चाहिए. उन्होंने कहा कि जब तक जातियों में बंटे रहेंगे, तब तक मंडल की बात बेमानी है.
बीपी मंडल को 'भारत रत्न' मिलना चाहिए
वहीं, केंद्रीय मंत्री रामकृपाल यादव ने कहा कि बीपी मंडल को भारत रत्न मिलना चाहिए, क्योंकि आज हम उन्हें उनके किए गए कर्मों को याद कर रहे हैं. वहीं विपक्षी पार्टियों पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि वे लोग संविधान का हवाला देते हुए संविधान बचाओ कहते हैं. मगर नहीं पता संविधान ही समाधान है.