पटना: बीते दिनों सांसद रामकृपाल यादव के रिक्शा की सवारी का वीडियो काफी वायरल हुआ था. हर किसी ने सोशल मीडिया पर इस वीडियो को खूब शेयर किया. इस पर सांसद ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इसमें कोई बड़ी बात नहीं. इस तरह की सवारी उनके सामान्य कैरेक्टर में शुमार है.
प्रोटोकॉल की नहीं की चिंता
दरअसल शनिवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री और सांसद रामकृपाल यादव रिक्शा पर सवार होकर अपने घर गए. रामकृपाल आम लेकर जा रहे थे, उनकी गाड़ी नही आई तो वो बिना प्रोटोकॉल की चिंता किए रिक्शा पर बैठकर अपने घर के लिए निकल पड़े. जब वो रिक्शा पर सवार थे तो किसी ने वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया. फिर तो देखते ही देखते रामकृपाल का वीडियो पूरी तरह से वायरल हो गया.
रिक्शा की सवारी करने वाला आम आदमी- सांसद
पटना में एक सभा के दौरान जब उनसे रिक्शा की सवारी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि ये उनके सामान्य कैरेक्टर में है. उन्होंने कहा कि वो रिक्शा की सवारी करने वाले आम आदमी ही है. इसलिए रिक्शे के सवारी से उन्हें कोई परहेज नहीं है. वो पहले भी रिक्शे की सवारी करते थे और आज भी कर रहे हैं. रामकृपाल ने कहा कि वो जमीन से जुड़े आदमी हैं, इसलिए इन सब चीजों से उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता.