पटना: करीब आधे घंटे कर पारस अस्पताल में इलाज कराकर लौटे तेज प्रताप से मुलाकात करने मां राबड़ी देवी उनके आवास पहुंची. यहां उन्होंने करीब एक घंटे तक तेज प्रताप से मिलकर उनका हालचाल जाना. तेज प्रताप को घर ले जाने की बात पर उन्होंने कहा कि मैंने तेज को साथ घर चलने को कहा, लेकिन तेज ने कहा कि वो बाद में घर आएंगे.
फोन कर मां को मिलने आने से किया था मना
मां राबड़ी देवी ने बताया कि तेज प्रताप को कई चोटें लगी हैं, उन्हें आराम की जरूरत है. उन्होंने बताया कि तेज प्रताप की गाड़ी की टक्कर की खबर सुनते ही उन्होंने तेज प्रताप को फोन कर उनसे मिलने की बात कही, मगर तेज प्रताप ने आने से मना कर दिया. बावजूद इसके तेज प्रताप से मिलने वो उनके घर पहुंची.
इको पार्क के पास हुई थी दुर्घटना
बता दें कि शुक्रवार की दोपहर पटना के इको पार्क के पास तेज प्रताप यादव की गाड़ी सामने से आ रही चार पहिया वाहन से टकरा गई थी. इसमें तेज प्रताप यादव सहित उनके समर्थकों को कई चोटे आई हैं. जिसके बाद पारस अस्पताल में आधे घंटे तक उनका इलाज चला. फिलहाल, तेज प्रतार अपने 2 एम स्टैंड रोड स्थित आवास पर आराम कर रहे हैं.