पटनाः रविवार को होने वाली कांग्रेस की जन आकांक्षा रैली को लेकर पटना पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर लिए हैं. 3 फरवरी को गांधी मैदान में राहुल गांधी के कार्यक्रम में तकरीबन 2500 पुलिस जवानों की तैनाती की जाएगी. पटना एसएसपी गरिमा मलिक ने बताया कि रैली को लेकर विभिन्न स्तरों पर सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं.
एसएसपी ने बताया कि रैली को देखते हुए गांधी मैदान में एंटी सपोर्ट चेकिंग करवाई जा रही है. पटना पुलिस के जवान चप्पे-चप्पे पर चेकिंग कर रहे हैं. रैली वाले दिन गांधी मैदान में पुलिस अधिकारी सुरक्षा की कमान संभालेंगे. गरिमा मलिक ने बताया कि मैदान और उसके आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की क्षमता भी बढ़ा दी गई है. पुलिस की प्राथमिकता क्राउड और ट्रैफिक मैनेजमेंट है.
डायवर्ट किए जाएंगे कई रूट
- डाक बंगला चौराहा से जेपी गोलंबर गांधी मैदान तक का मार्ग, पास धारक वाहनों और प्रशासनिक वाहनों के जाने के लिए सुरक्षित रहेगा.
- वहीं, डाकबंगला से पूरब की ओर जाने वाले सभी सामान्य वाहनों को न्यू डाकबंगला भट्टाचार्य रोड से राजेंद्र पथ की ओर मोड़ दिया जाएगा.
- रामगुलाम चौक गांधी मैदान के दक्षिणी ओर से जेपी गोलंबर की ओर वाहनों का आवागमन बंद रहेगा.
- अशोक राजपथ और खजांची रोड से आवागमन चालू रहेगा.
- वहीं, ठाकुरबाड़ी रोड से पश्चिमी गांधी मैदान की ओर से पास धारक और प्रशासनिक वाहनों को ही प्रवेश मिलेगा.
- बुध मार्ग से कोतवाली पुलिस लाइन तिराहा तक सभी वाहनों के आवागमन को बंद रखने के आदेश दे दिए गए हैं.
- रैली में आने वाली गाड़ियों के लिए 17 स्थानों पर पार्किंग की व्यवस्था भी की गई है.