पटना: रामनवमी की तैयारियां जोरों पर हैं. इसको लेकर पटना के हनुमान मंदिर में खास तरह की व्यवस्था की गई है. यहां का प्रसिद्ध नैवेद्यम लड्डू भगवान के चढ़ावे के लिए भक्तों की पहली पसंद होती है. इसके लिए मंदिर के प्रबंधकों ने इसका खासा इंतजाम किया है.
20 हजार लड्डू की व्यवस्था
इस बारे में महावीर मंदिर समिति के सचिव किशोर कुणाल की बताया कि पिछले साल 18 हजार किलो नैवेद्यम लड्डू की बिक्री हुई थी. इसलिए इस बार पहले से ही 20 हजार किलो नैवेद्यम की व्यवस्था की गयी है. साथ ही जरुरत पड़ने पर दो हजार और लड्डू मांगने की पूरी व्यवस्था की जा चुकी है.
गाय के घी से होती है तैयार
उन्होंने नैवेद्यम की खासियत बताते हुए कहा कि यह लड्डू गाय के घी से तैयार किया जाता है. इससे इसका स्वाद और खास होता है. यही कारण है कि ये भक्तों की पहली पसंद होती है.
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
वहीं, मंदिर में सुरक्षा के मद्देनजर 32 सीसीटीवी लगाए गए है. इससे भगवान को केंद्रित करने के साथ मंदिर परिसर में आसामाजिक तत्वों पर भी नजर रखेंगी. इसके साथ-साथ मंदिर प्रशासन की ओर से निजी सुरक्षा कर्मियों की भी तैनाती की जाएगी.
पुलिस कंट्रोल से रखी जाएगी नजर
बता दें कि रामनवमी को लेकर जिला प्रशासन की ओर से राजधानी पटना में सुरक्षा के पुख्ता इंतेजाम किये गए हैं. इसके लिए शहर में कई जगह अस्थाई पुलिस कंट्रोल रूम बनाये गए है. साथ ही जगह-जगह दंडाधिकारियों के साथ पुलिस बल के टुकड़ियों की तैनाती की गई है.