पटना: कांग्रेस नेता राहुल गांधी को अपने बीच पाकर रेस्टोरेंट में मौजूद लोग काफी खुश दिखे. तमाम लोग राहुल की सादगी के कायल हो गए हैं. यहां पर राहुल ने मनपसंद डोसा खाया.
डोसा खाने पहुंच गए राहुल
सिविल कोर्ट में पेशी के बाद राहुल गांधी ने पटना के मौर्या लोक कॉम्पलेक्स के एक रेस्टुरेंट में डोसा का आनंद उठाया. राहुल के आम आदमी के तरह रेस्टोरेंट में पाकर लोग अचंभित हो गए.
काफी स्मार्ट हैं राहुल
वहां खाना खा रहे लोगों से ईटीवी भारत संवाददाता ने बातचीत की. इस दौरान एक शख्स ने बताया कि राहुल गांधी को यहां देखकर काफी अच्छा लगा. राहुल बेहद स्मार्ट हैं. उनकी मौजूदगी काफी अच्छी लगी.
काफी सिंपल हैं राहुल गांधी
वहीं, बातचीत के दौरान एक महिला ने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी तो काफी सिंपल हैं. आम इंसान की तरह वे यहां आए और खाना खाया. उनको देखकर काफी अच्छा लगा.