पटनाः जननायक कर्पूरी ठाकुर की पुण्यतिथि पर रविवार को जननायक कर्पूरी ठाकुर स्मृति संग्रहालय में समारोह का आयोजन किया गाय. जहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जननायक की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की.
समारोह में उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, कला संस्कृति मंत्री कुमार ऋषि, ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार समेत कई पार्टी नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे. जननायक कर्पूरी ठाकुर की प्रार्थना सभा में हर धर्म के धर्म गुरुओं ने प्रार्थना की.
क्यों कहा जाता है जननायक?
जननायक कर्पुरी ठाकुर भारत के स्वतंत्रता सेनानी, शिक्षक, राजनीतिज्ञ और बिहार के दूसरे उपमुख्यमंत्री और दो बार मुख्यमंत्री रह चुके हैं. उनकी लोकप्रियता के कारण उन्हें जन-नायक कहा जाता था.