ETV Bharat / state

दावत-ए-इफ्तार में खूब पक रही सियासी खीर, JDU की HAM से नजदीकी तो BJP से बढ़ी दूरियां - RJD

इन दिनों बिहार की सियासत में नए समीकरण दिख रहे हैं. एक ओर जहां बीजेपी और जेडीयू में तल्खी दिख रही है तो वहीं मांझी और नीतीश गलबहियां करते नजर आ रहे हैं.

इफ्तार पार्टी में मांझी-नीतीश
author img

By

Published : Jun 4, 2019, 7:55 PM IST

पटना: रमजान के पाक महीने में दावत-ए-इफ्तार ने बिहार के सियासी पारे को सातवें आसमान पर ला दिया है. सूबे की राजनीति में एक बार फिर ट्विस्ट नजर आ रहा है. सीएम नीतीश कुमार ने सहयोगी होने के बावजूद बीजेपी की इफ्तार पार्टी को नजरअंदाज किया और विरोधी जीतनराम मांझी की दावत में पहुंच गए.

नए सियासी समीकरणों के बन रहे आसार
बीते दिनों बीजेपी, जेडीयू और आरजेडी की ओर से इफ्तार का आयोजन किया गया था. लेकिन बीजेपी और जेडीयू ने एक-दूसरे की दावत से दूरी बनाई. वहीं आरजेडी की इफ्तार पार्टी में महागठबंधन के तमाम घटक दल पहुंचे थे. हालांकि वहां तेजस्वी की गैरमौजूदगी ने सवाल जरूर खड़े किए.

HAM IFTAAR
मांझी की इफ्तार पार्टी में शामिल नीतीश कुमार और अन्य लोग.

सत्ता के गलियारे में बड़े उलटफेर के संकेत
2019 का दावत-ए-इफ्तार कई मायनों में खास है. राजनीति के लिहाज से सत्ता के गलियारे में बड़े उलटफेर के संकेत मिलने लगे हैं. एक ओर बीजेपी और जेडीयू के बीच जहां दूरियां बढ़ती नजर आईं, वहीं महागठबंधन के सहयोगी जीतन राम मांझी के नेतृत्व वाली हम और नीतीश कुमार के बीच दूरियां मिटती देखी गई.

24 घंटे में दो बार मिले मांझी-नीतीश
पहले पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने जेडीयू की इफ्तार में शिरकत की और ठीक दूसरे दिन नीतीश कुमार भी जीतन राम मांझी के आवास पर आयोजित दावत में शरीक हुए. 24 घंटे के अंदर दोनों नेताओं के बीच दो बार मुलाकात हुई. लगे हाथों राबड़ी देवी ने भी नीतीश कुमार को महागठबंधन में आने का न्योता दे डाला.

DAAVAT-E-IFTAAR
दावत-ए-इफ्तार में पक रही नई खीर

गिरिराज सिंह ने किया ट्वीट
वहीं मांझी और नीतीश की इस मुलाकात से बीजेपी में सरगर्मी बढ़ गई. पार्टी के फायर ब्रांड नेता गिरिराज सिंह ने ट्वीट कर नीतीश कुमार पर हमला बोल दिया. गिरिराज के ट्वीट के बाद विवाद गहरा गया और एक के बाद एक जेडीयू नेताओं ने गिरिराज सिंह पर हमला बोलना शुरू कर दिया.

पटना से संवाददाता रंजीत की रिपोर्ट

शुरू हुई बयानबाजियां
बीजेपी नेता भले ही जेडीयू नेताओं पर तल्ख टिप्पणी नहीं कर रहे हैं, लेकिन पार्टी गिरिराज सिंह के स्टैंड के साथ खड़ी नजर आ रही है. बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष अनिल शर्मा ने कहा है कि गिरिराज सिंह ने जो भी कहा है, सही कहा है.

पटना: रमजान के पाक महीने में दावत-ए-इफ्तार ने बिहार के सियासी पारे को सातवें आसमान पर ला दिया है. सूबे की राजनीति में एक बार फिर ट्विस्ट नजर आ रहा है. सीएम नीतीश कुमार ने सहयोगी होने के बावजूद बीजेपी की इफ्तार पार्टी को नजरअंदाज किया और विरोधी जीतनराम मांझी की दावत में पहुंच गए.

नए सियासी समीकरणों के बन रहे आसार
बीते दिनों बीजेपी, जेडीयू और आरजेडी की ओर से इफ्तार का आयोजन किया गया था. लेकिन बीजेपी और जेडीयू ने एक-दूसरे की दावत से दूरी बनाई. वहीं आरजेडी की इफ्तार पार्टी में महागठबंधन के तमाम घटक दल पहुंचे थे. हालांकि वहां तेजस्वी की गैरमौजूदगी ने सवाल जरूर खड़े किए.

HAM IFTAAR
मांझी की इफ्तार पार्टी में शामिल नीतीश कुमार और अन्य लोग.

सत्ता के गलियारे में बड़े उलटफेर के संकेत
2019 का दावत-ए-इफ्तार कई मायनों में खास है. राजनीति के लिहाज से सत्ता के गलियारे में बड़े उलटफेर के संकेत मिलने लगे हैं. एक ओर बीजेपी और जेडीयू के बीच जहां दूरियां बढ़ती नजर आईं, वहीं महागठबंधन के सहयोगी जीतन राम मांझी के नेतृत्व वाली हम और नीतीश कुमार के बीच दूरियां मिटती देखी गई.

24 घंटे में दो बार मिले मांझी-नीतीश
पहले पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने जेडीयू की इफ्तार में शिरकत की और ठीक दूसरे दिन नीतीश कुमार भी जीतन राम मांझी के आवास पर आयोजित दावत में शरीक हुए. 24 घंटे के अंदर दोनों नेताओं के बीच दो बार मुलाकात हुई. लगे हाथों राबड़ी देवी ने भी नीतीश कुमार को महागठबंधन में आने का न्योता दे डाला.

DAAVAT-E-IFTAAR
दावत-ए-इफ्तार में पक रही नई खीर

गिरिराज सिंह ने किया ट्वीट
वहीं मांझी और नीतीश की इस मुलाकात से बीजेपी में सरगर्मी बढ़ गई. पार्टी के फायर ब्रांड नेता गिरिराज सिंह ने ट्वीट कर नीतीश कुमार पर हमला बोल दिया. गिरिराज के ट्वीट के बाद विवाद गहरा गया और एक के बाद एक जेडीयू नेताओं ने गिरिराज सिंह पर हमला बोलना शुरू कर दिया.

पटना से संवाददाता रंजीत की रिपोर्ट

शुरू हुई बयानबाजियां
बीजेपी नेता भले ही जेडीयू नेताओं पर तल्ख टिप्पणी नहीं कर रहे हैं, लेकिन पार्टी गिरिराज सिंह के स्टैंड के साथ खड़ी नजर आ रही है. बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष अनिल शर्मा ने कहा है कि गिरिराज सिंह ने जो भी कहा है, सही कहा है.

Intro:माहे रमजान में सियासी दावते इफ्तार ने बिहार के सियासी पारे को सातवें आसमान पर ला दिया और बिहार की राजनीति में एक बार फिर ट्विस्ट दिखाई देने लगी नीतीश कुमार ने भाजपा के दावते इफ्तार को इग्नोर किया मांझी के दावते इफ्तार में पहुंच गए।


Body:2 जून को भाजपा जदयू और राजद की ओर से दावते इफ्तार का आयोजन किया गया लेकिन नाही भाजपा के तार में जदयू की तरफ से किसी ने शिरकत किया ना ही सदियों के दावते इफ्तार में भाजपा का कोई नुमाइंदा पहुंचा राजद द्वारा आयोजित दावते इफ्तार में महागठबंधन के तमाम घटक दल पहुंचे ।


Conclusion:साल 2019 का दावते इफ्तार कुछ मायने में खास है राजनीति के लिहाज से उलटफेर के संकेत मिलने लगे हैं एक और भाजपा और जदयू के बीच जहां दूरियां बढ़ी वहीं महागठबंधन के सहयोगी दल जीतन राम मांझी के नेतृत्व वाली पार्टी हम और नीतीश कुमार के बीच दूरियां मिट गई पहले पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने जदयू द्वारा आयोजित दावते इफ्तार में शिरकत किया और ठीक दूसरे दिन नीतीश कुमार भी जीतन राम मांझी के आवास पर आयोजित दावते इफ्तार में शिरकत करने पहुंचे 24 घंटे के अंदर दोनों नेताओं के बीच दो बार मुलाकात हुई l लगे हाथ राबड़ी देवी ने नीतीश कुमार को महागठबंधन में आने का न्योता भी दे डाला।
मांझी और नीतीश के मुलाकात से बीजेपी को मिर्ची लगी और भाजपा के फायर ब्रांड नेता गिरिराज सिंह ने ट्वीट कर नीतीश कुमार पर हमला बोल दिया । गिरिराज के ट्वीट के बाद विवाद गहरा गया और एक के बाद एक जेडीयू नेताओं ने गिरिराज सिंह पर हमला बोल दिया ।
भाजपा नेता भले ही जेडीयू नेताओं पर तल्ख टिप्पणी नहीं कर रहे हैं लेकिन पार्टी गिरिराज सिंह के स्टैंड के साथ खड़ी है भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष अनिल शर्मा ने कहा है कि गिरिराज सिंह ने जो भी कहा है सही कहा है ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.