पटनाः पटना साहिब में इस बार रविशंकर प्रसाद बीजेपी के उम्मीदवार हैं और शत्रुघ्न सिन्हा से उनकी सीधी लड़ाई है. लेकिन बीजेपी के कुम्हरार के विधायक अरुण सिन्हा का कहना है कि पटना साहिब में कोई लड़ाई नहीं है. भले ही शत्रुघ्न सिन्हा जीत का दावा करें पर बीजेपी की जीत सुनिश्चित है.
अरुण सिन्हा ने कहा कि यहां रविशंकर प्रसाद के लिए रिकॉर्ड बनाने की लड़ाई हो रही है. बीजेपी विधायकों में इस बात को लेकर लड़ाई है कि कौन सबसे बेहतर करता है. अब लड़ाई वोट की नहीं बूथ की है. हम 'मेरा बूथ सबसे अच्छा' के नारे के साथ चल रहे हैं.
बीजेपी के कब्जे में है पटना साहिब की 6 में से 5 सीटें
पटना साहिब से बीजेपी के टिकट पर लड़ते आ रहे शत्रुघ्न सिन्हा को इस बार वहां से टिकट नहीं मिला. जिसके बाद उन्होंने बीजेपी छोड़ कांग्रेस का दामन थाम लिया. कांग्रेस के टिकट पर पटना साहिब लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे शत्रुघ्न सिन्हा ने इस बार भी जीत का दावा किया है. लेकिन पटना साहिब में 6 विधानसभा में 5 विधानसभा पर बीजेपी का कब्जा है और बीजेपी विधायकों की माने तो रविशंकर प्रसाद की शत्रुघ्न सिन्हा से कहीं लड़ाई ही नहीं है. लड़ाई तो बीजेपी विधायकों में ही रिकॉर्ड बनाने की है.