पटना: पीएमसीएच से गायब हुए बच्चे की आधे घंटे के अंदर सकुशल बरामदगी हो गई है. दो साल के आयुष को तीन महिलाएं लेकर फरार हो गई थीं. मगर पुलिस की दबिश के कारण प्रसूति विभाग के पीछे वाले बिल्डिंग में छोड़ दिया.
23 महीने का था बच्चा
इस घटना के बारे में जानकारी देते हुए पटना सिटी एसपी प्रान्तोष कुमार दास ने बताया कि नौबतपुर की रहने वाली विमला देवी नामक महिला अपने 23 महीने के पोते के साथ पीएमसीएच अपने बच्चे का इलाज करवाने पहुंची थी.
पंजीयन काउंटर से गायब हुआ था बच्चा
काउंटर पर पंजीयन रसीद कटाने के दौरान उसने अपने बच्चे को बगल में रखकर रसीद कटवाने लगी. तभी उसके पीछे खड़ी 3 महिला ने उसके बच्चे को वहां से उठा लिया. जब तक वह कुछ समझ पाती दत्तक पंजीयन रसीद काउंटर के पास खड़ा आयुष गायब मिला.
20 मिनट बच्चा हुआ बरामद
विमला देवी ने इसकी सूचना तत्काल पीएमसीएच यूपी प्रभारी को दी. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आई और पूरे पीएमसीएच का नाकाबंदी कर बच्चे की खोजबीन शुरू कर दी. पुलिस की नाकेबंदी को देख महिलाओं ने बच्चे को प्रसूति विभाग के पीछे वाले बिल्डिंग में छोड़ दिया. इस तरह घटना के महज 20 मिनट के बाद पुलिस ने बच्चे को बरामद कर लिया.
सिटी एसपी ने बच्चे को खिलाया चॉकलेट
मामले में विमला देवी ने पुलिस के इस कार्रवाई की जमकर सराहना की है. बच्चे की सकुशल बरामदगी के बाद विमला देवी ने पुलिस का आभार जताया है. वहीं, सिटी एसपी प्रांतोष कुमार दास ने बच्चे को चॉकलेट और बिस्कुट खिलाया. जिस कारण बच्चे के चेहरे पर एक बार फिर मुस्कान लौट आई.