ETV Bharat / state

PMCH से गायब बच्चे को पुलिस ने 20 मिनट में किया बरामद, तीन महिलाओं ने रची थी साजिश - missing chid recoverd

पीएमसीएच से गायब हुए बच्चे को पुलिस ने 20 मिनट के अंदर बरामद कर लिया. इसके बाद बच्चे की दादी ने पोते की सकुशल बरामदगी पर पटना पुलिस का आभार व्यक्त किया है.

पीएमसीएच से गायब बच्चा हुआ बरामद
author img

By

Published : Apr 7, 2019, 12:00 AM IST

पटना: पीएमसीएच से गायब हुए बच्चे की आधे घंटे के अंदर सकुशल बरामदगी हो गई है. दो साल के आयुष को तीन महिलाएं लेकर फरार हो गई थीं. मगर पुलिस की दबिश के कारण प्रसूति विभाग के पीछे वाले बिल्डिंग में छोड़ दिया.

23 महीने का था बच्चा
इस घटना के बारे में जानकारी देते हुए पटना सिटी एसपी प्रान्तोष कुमार दास ने बताया कि नौबतपुर की रहने वाली विमला देवी नामक महिला अपने 23 महीने के पोते के साथ पीएमसीएच अपने बच्चे का इलाज करवाने पहुंची थी.

प्रान्तोष कुमार दास, पटना सिटी एसपी

पंजीयन काउंटर से गायब हुआ था बच्चा
काउंटर पर पंजीयन रसीद कटाने के दौरान उसने अपने बच्चे को बगल में रखकर रसीद कटवाने लगी. तभी उसके पीछे खड़ी 3 महिला ने उसके बच्चे को वहां से उठा लिया. जब तक वह कुछ समझ पाती दत्तक पंजीयन रसीद काउंटर के पास खड़ा आयुष गायब मिला.

20 मिनट बच्चा हुआ बरामद
विमला देवी ने इसकी सूचना तत्काल पीएमसीएच यूपी प्रभारी को दी. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आई और पूरे पीएमसीएच का नाकाबंदी कर बच्चे की खोजबीन शुरू कर दी. पुलिस की नाकेबंदी को देख महिलाओं ने बच्चे को प्रसूति विभाग के पीछे वाले बिल्डिंग में छोड़ दिया. इस तरह घटना के महज 20 मिनट के बाद पुलिस ने बच्चे को बरामद कर लिया.

सिटी एसपी ने बच्चे को खिलाया चॉकलेट
मामले में विमला देवी ने पुलिस के इस कार्रवाई की जमकर सराहना की है. बच्चे की सकुशल बरामदगी के बाद विमला देवी ने पुलिस का आभार जताया है. वहीं, सिटी एसपी प्रांतोष कुमार दास ने बच्चे को चॉकलेट और बिस्कुट खिलाया. जिस कारण बच्चे के चेहरे पर एक बार फिर मुस्कान लौट आई.

पटना: पीएमसीएच से गायब हुए बच्चे की आधे घंटे के अंदर सकुशल बरामदगी हो गई है. दो साल के आयुष को तीन महिलाएं लेकर फरार हो गई थीं. मगर पुलिस की दबिश के कारण प्रसूति विभाग के पीछे वाले बिल्डिंग में छोड़ दिया.

23 महीने का था बच्चा
इस घटना के बारे में जानकारी देते हुए पटना सिटी एसपी प्रान्तोष कुमार दास ने बताया कि नौबतपुर की रहने वाली विमला देवी नामक महिला अपने 23 महीने के पोते के साथ पीएमसीएच अपने बच्चे का इलाज करवाने पहुंची थी.

प्रान्तोष कुमार दास, पटना सिटी एसपी

पंजीयन काउंटर से गायब हुआ था बच्चा
काउंटर पर पंजीयन रसीद कटाने के दौरान उसने अपने बच्चे को बगल में रखकर रसीद कटवाने लगी. तभी उसके पीछे खड़ी 3 महिला ने उसके बच्चे को वहां से उठा लिया. जब तक वह कुछ समझ पाती दत्तक पंजीयन रसीद काउंटर के पास खड़ा आयुष गायब मिला.

20 मिनट बच्चा हुआ बरामद
विमला देवी ने इसकी सूचना तत्काल पीएमसीएच यूपी प्रभारी को दी. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आई और पूरे पीएमसीएच का नाकाबंदी कर बच्चे की खोजबीन शुरू कर दी. पुलिस की नाकेबंदी को देख महिलाओं ने बच्चे को प्रसूति विभाग के पीछे वाले बिल्डिंग में छोड़ दिया. इस तरह घटना के महज 20 मिनट के बाद पुलिस ने बच्चे को बरामद कर लिया.

सिटी एसपी ने बच्चे को खिलाया चॉकलेट
मामले में विमला देवी ने पुलिस के इस कार्रवाई की जमकर सराहना की है. बच्चे की सकुशल बरामदगी के बाद विमला देवी ने पुलिस का आभार जताया है. वहीं, सिटी एसपी प्रांतोष कुमार दास ने बच्चे को चॉकलेट और बिस्कुट खिलाया. जिस कारण बच्चे के चेहरे पर एक बार फिर मुस्कान लौट आई.

Intro:इस घटना के बाबत बोलते हुए पटना सिटी एसपी प्रान्तोष कुमार दास ने बताया की नौबतपुर की रहने वाली विमला देवी नामक महिला अपने 23 माह के पोते के साथ पटना के पीएमसीएच बच्चे का इलाज करवाने पहुंची थी, काउंटर पर पंजीयन रसीद कटाने के दौरान अपने बच्चे को बगल में रख रसीद कटवाने लगी कभी उसके पीछे खड़ी 3 महिला ने उसके बच्चे को अगवा कर दिया जब तक वह कुछ समझ पाती दत्तक पंजीयन रसीद काउंटर के पास खड़ा आयुष नामक बच्चा गायब मिला


Body:विमला देवी ने इसकी सूचना तत्काल पीएमसीएच यूपी प्रभारी को दी घटना की सूचना मिलते हैं पुलिस हरकत में आई और पूरे पीएमसीएच का नाकाबंदी कर बच्चे की खोजबीन शुरू की गई, पुलिस की नाकेबंदी को देख अपहरण करने वाली महिलाओं ने बच्चे को प्रसूति विभाग के पीछे वाले बिल्डिंग में छोड़ दिया जिससे घटना के महज 20 मिनट के बाद पुलिस ने बरामद कर लिया....


Conclusion:दरअसल आयुष नाम का बच्चा जो 23 माह का है वह अभी ठीक से बोल नहीं पाता और उसी का इलाज करवाने नौबतपुर से विमला देवी पटना के पीएमसीएच पहुंची थी , विमला देवी ने बताया अगर आज कोई अनहोनी हो जाती तो वह किसी को घर में मुंह दिखाने के लायक नहीं बस उनका पोता आयुष आज पुलिस की वजह से उनके पास है विमला देवी ने पुलिसिया कार्यवाही की जमकर सराहना की है...


वह बच्चे को सकुशल बरामद करने पर सिटी एसपी ने यूपी प्रभारी को रिकार्ड की अनुशंसा भी कर दी है बरामदगी के बाद बच्चा काफी खुश नजर आ रहा था सिटी एसपी प्रांतोष कुमार दास में बच्चे को चॉकलेट और बिस्कुट खिलाया जिस कारण बच्चे के चेहरे पर एक बार फिर मुस्कान लौट आई...
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.