ETV Bharat / state

पटना में चाय पर चुनावी चुस्की, जानें क्या कहता है वोटर - पीएम मोदी

देश में लोकसभा चुनाव की लहर है. ऐसे पटना में वोटरों की राय क्या है, इस पर पेश है एक रिपोर्ट.

डिजाइन इमेज
author img

By

Published : Apr 21, 2019, 11:42 PM IST

पटना: देश भर में चुनावी माहौल है. हर तरफ सियासत एवं राजनीति में शह-मात कि बातें चल रही है. चाहे वो स्कूल-कॉलेज हो या फिर चाय कि दुकान हो. लोग बेबाकी से अपनी बातों को रख रहे हैं और मजबूत सरकार को चुनने में अपनी भुमिका निभा रहे हैं. पेश है एक रिपोर्ट:-

लोगों का मत
एक वोटर ने अपनी बातों को रखते हुए कहा कि चुनाव के वक्त हर कोई विकास के नाम पर वोट मांगता है. लेकिन विकास का पैमाना क्या है, विकास दिखता कहा है. इसका जवाब किसी के पास नहीं है.

वोटर की राय

नेता करते हैं जात-पात
उनका कहना है कि यहां के नेता चुनाव में सिर्फ जात-पात कि बात करते हैं. हर कोई अपने-अपने क्षेत्र का जातीय समीकरण बना कर गोलबंदी में जुटा रहता है. ऐसे में देश का विकास संभव ही नहीं है.

अहम मुद्दों पर कार्य जरूरी
वहीं, इस चर्चा के दौरान लोगों ने देश में शिक्षा, रोजगार, और किसानों के मुद्दे भी उठाए. लोगों ने कहा कि सरकार किसी की भी हो देश में इन जरूरी मुद्दों पर काम होना जरूरी है.

मोदी समर्थक भी हुए शामिल
वहीं, इस चर्चा में मोदी समर्थक भी शामिल हुए. उनके अनुसार इस बार मोदी सरकार 400 से ज्यदा से जीत हासिल करेगी और एक बार फिर से मजबूत सरकार बनाएगी. विपक्षी दूर-दूर तक इस चुनाव में नहीं दिखेंगे.

पटना: देश भर में चुनावी माहौल है. हर तरफ सियासत एवं राजनीति में शह-मात कि बातें चल रही है. चाहे वो स्कूल-कॉलेज हो या फिर चाय कि दुकान हो. लोग बेबाकी से अपनी बातों को रख रहे हैं और मजबूत सरकार को चुनने में अपनी भुमिका निभा रहे हैं. पेश है एक रिपोर्ट:-

लोगों का मत
एक वोटर ने अपनी बातों को रखते हुए कहा कि चुनाव के वक्त हर कोई विकास के नाम पर वोट मांगता है. लेकिन विकास का पैमाना क्या है, विकास दिखता कहा है. इसका जवाब किसी के पास नहीं है.

वोटर की राय

नेता करते हैं जात-पात
उनका कहना है कि यहां के नेता चुनाव में सिर्फ जात-पात कि बात करते हैं. हर कोई अपने-अपने क्षेत्र का जातीय समीकरण बना कर गोलबंदी में जुटा रहता है. ऐसे में देश का विकास संभव ही नहीं है.

अहम मुद्दों पर कार्य जरूरी
वहीं, इस चर्चा के दौरान लोगों ने देश में शिक्षा, रोजगार, और किसानों के मुद्दे भी उठाए. लोगों ने कहा कि सरकार किसी की भी हो देश में इन जरूरी मुद्दों पर काम होना जरूरी है.

मोदी समर्थक भी हुए शामिल
वहीं, इस चर्चा में मोदी समर्थक भी शामिल हुए. उनके अनुसार इस बार मोदी सरकार 400 से ज्यदा से जीत हासिल करेगी और एक बार फिर से मजबूत सरकार बनाएगी. विपक्षी दूर-दूर तक इस चुनाव में नहीं दिखेंगे.

Intro:चाय पर चुनावी चर्चा, मजबुत सरकार बनाने के पक्ष में करेंगे वोट:-


देश भर मे इन दिनों चुनावी माहौल है, हर तरफ जहाँ देखो सियासत एवं राजनीति शह मात कि बातें चल रही है,चाहे वो स्कूल कॉलेज हो या फिर चाय कि दुकान, ऐसे में ईटीवी भारत की टीम आज राजधानी पटना के पॉश ईलाका कहे जाने वाले बोरींग रोड चौराहा पर स्थित चाय कि दुकान से चाय पर चर्चा किया गया जहाँ लोगो ने अपनी बेबाकी से बात रखी
पटना से शशि तुलस्यान कि रिपोर्ट:-


Body:पुरे देश में सत्रहवीं लोकसभा चुनाव को लेकर एक तरफ जहां सियासत गर्म है, वहीं आम आवाम भी चुनावी मोड में नजर में आ रहे है,जिसे देखो वो चुनावी चर्चा में लगे है,गांव से लेकर शहर तक,स्कूल कालेज से लेकर दुकान तक चुनावी चर्चा चल रही है,ऐसे में राजधानी मे लोगो ने बेबाकी से अपनी राय रखी कोई मजबूत सरकार के पक्ष में है तो कोई राजनीति में अपराधियों को नो इंट्री पर अपनी राय रखी,
वहीं एक वोटर ने यह भी कहा कि चुनाव के वक्त हर कोई विकास के नाम पर वोट मांगता है लेकिन विकास का पैमाना क्या है,विकास दिखता कहा है,चुनाव में सिर्फ जात पात कि बात करते है,हर नेता अपने अपने क्षेत्र के जातीय समीकरण बना कर गोलबंदी में जुटे रहते है,कैसे विकास होगी,वही चर्चा के दौरान लोगों ने कहा देश में शिक्षा,रोजगार, और किसानों का मुद्दा अहम होना चाहिए


Conclusion:चुनावी चर्चा में आये लोगो ने यह भी कहा की मोदी सरकार अबकी 400 पार,वहीं लोगो ने मजबूत सरकार बनाने की बात कही,वहीं कई लोगो ने कहा कि चुनाव प्रधानमंत्री का है लेकिन स्थानीय मुद्दो के लिए और उसके विकास के लिये स्थानीय प्रतिनिधि का भी मजबूत होना जरुरी है,ताकी क्षेत्र की समस्याओं को सदन तक मजबूती से पहूंचा सके


पटना के बोरींग रोड चौराहा से चाय पर चुनावी चर्चा
शशि तुलस्यान
पटना
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.