पटना: जेडीयू ने रविवार को इफ्तार पार्टी का आयोजन किया. इस मौके पर सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि रमजान का महीना पाक महीना होता है. इस महीने में सभी लोग प्रार्थना और इबादत करते हैं. उन्होंने कहा कि वो भी अल्लाह से दुआ करते हैं कि समाज में भाईचारे और सदभावना का माहौल बना रहे.
राज्य की खुशहाली के लिए मांगी दुआ
सीएम नीतीश कुमार ने राज्य में सूखे को लेकर चिंता जताते हुए कहा कि इस पाक महीने में वो यह प्रार्थना करते हैं कि प्रदेश में पर्याप्त मात्रा में बारिश हो, जिससे लोगों को राहत मिल सके. साथ ही उन्होंने कहा कि अल्लाह उन्हें इतनी शक्ति बरते कि वो निष्पक्ष रह कर लोगों की सेवा कर सकें.
कई बड़े मंत्री हुए शामिल
बता दें कि रविवार को जेडीयू की तरफ से इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया था. इसमें सीएम नीतीश सहित लोजपा प्रमुख सह केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान, पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी, चिराग पासवान, पूर्व राजद नेता अशरफ अली फातमी और लवली आंनद सहित कई बड़े नेता शामिल हुए. हालांकि, इस पार्टी से बीजेपी के नेता नदारद रहे.