पटना: मैट्रिक और इंटर की परीक्षा सफलतापूर्वक आयोजित करने और कम समय में रिजल्ट को प्रकाशित करने में बिहार बोर्ड देश का पहला बोर्ड बन गया है. इससे पूरे देश भर में विभिन्न राज्यों के इसके मुरीद हो गये हैं. इस गुण को सिखने के लिए सभी राज्यों के बोर्ड सदस्य बिहार आ रहे हैं. ऐसे में शनिवार को छत्तीसगढ़ की टीम बिहार पहुंची.
पांच लोगों की टीम पहुंची बिहार
छत्तीसगढ़ बोर्ड से उपसचिव संजय शर्मा के नेतृत्व में पांच लोगों की टीम बिहार आई थी. जिसे बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने मैट्रिक-इंटर परीक्षा के आयोजन के विभिन्न बारिकियों और तकनीकी प्रयोग के बारे में बताया.
इन चीजों की दी जानकारी
साथ ही उन्होंने बारकोड, लीथोकोड, प्रीप्रिंटेड छात्रों के नाम, रोल नंबर, रोल कोड, पंजीयन संख्या एवं कदाचार मुक्त परीक्षा संचालन को लेकर दो स्तरीय फ्रिस्किंग, रिजल्ट प्रकाशन को लेकर कमेटी गठन करना, दस सेट में प्रश्न पत्र एवं 50% ऑब्जेक्टिव प्रश्न को रखना, सीबीएसई तौर पर परीक्षा लेना आदि बातें की विशेष जानकारी दी.