पटना: बिहार बोर्ड ने पहले ही आईटीआई छात्रों को खुशखबरी दे दी थी कि उन्हें 12वीं की मान्यता दी जाएगी. छात्रों को 12वीं के समकक्ष मान्यता पाने के लिए बोर्ड ने एक एग्जाम देने की बात भी कही थी. उसके लिए फॉर्म भरने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. इसकी अंतिम तिथि 16 मार्च है.
बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने जानकारी देते हुए कहा कि ऐसे छात्र, जो आईटीआई के प्रथम वर्ष या द्वितीय वर्ष में पढ़ाई कर रहे हैं. वो इस फॉर्म को भर सकते हैं. इसके बाद 12वीं के समकक्ष मान्यता पाने के लिए आयोजित होने वाले आईटीआई प्रशिक्षण उच्च माध्यमिक स्तरीय भाषा हिंदी एवं अंग्रेजी की परीक्षा देनी होगी.
- इस फॉर्म के आवेदन की अंतिम तारीख दिनांक 16 मार्च तय की गई है. अध्यक्ष ने बताया कि परीक्षा फॉर्म भरने के लिए सर्वप्रथम परीक्षा आवेदन पत्र को समिति के वेबसाइट पर जाकर दिनांक 08.03.2019 से 16.03. 2019 तक डाउनलोड किया जाएगा.
- डाउनलोड किए गए परीक्षा आवेदन पत्र को विधिवत भरकर निर्धारित अवधि में छात्रों को दिनांक 08 मार्च से 16 मार्च तक संबंधित संस्थान के प्रधान के कार्यालय में जमा करेंगे.
- संबंधित औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्रधान आवेदन पत्र को समिति के वेबसाइट पर दिनांक 08मार्च से 16 मार्च तक अपलोड करेंगे. किसी भी परिस्थिति में ऑनलाइन माध्यम को छोड़कर, अन्य माध्यम से परीक्षा आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किए जायेंगे.
- ऑनलाइन अपलोड करने हेतु समिति ने सभी संस्थानों के प्रधान को यूजर आईडी एवं पासवर्ड उपलब्ध करा दिया गया है.
चुनावों के चलते बिहार पुलिस कर रही कार्रवाई, लोग बोले- निर्दोष और गरीब हैं... कैसे करे भरपाई@pappuyadavjapl @yadavtejashwi @TeamTejashwi @TejYadav14 @RJDforIndia @RabriDevi4 @UpendraRLSP @BiharRLSP
— Etv Bihar (@etvbharatbihar) March 6, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
https://t.co/sclDYs58g1
">चुनावों के चलते बिहार पुलिस कर रही कार्रवाई, लोग बोले- निर्दोष और गरीब हैं... कैसे करे भरपाई@pappuyadavjapl @yadavtejashwi @TeamTejashwi @TejYadav14 @RJDforIndia @RabriDevi4 @UpendraRLSP @BiharRLSP
— Etv Bihar (@etvbharatbihar) March 6, 2019
https://t.co/sclDYs58g1चुनावों के चलते बिहार पुलिस कर रही कार्रवाई, लोग बोले- निर्दोष और गरीब हैं... कैसे करे भरपाई@pappuyadavjapl @yadavtejashwi @TeamTejashwi @TejYadav14 @RJDforIndia @RabriDevi4 @UpendraRLSP @BiharRLSP
— Etv Bihar (@etvbharatbihar) March 6, 2019
https://t.co/sclDYs58g1
परीक्षा का आवेदन शुल्क विवरण निम्न है:-
- सामान्य श्रेणी एवं ओबीसी के छात्र छात्राओं के लिए देय शुल्क-1170 रुपये
- एससी /एसटी के छात्र छात्राओं के लिए देय राशि 945 रूपये है.
यहां से मिलेगी पूरी जानकारी
परीक्षा के संबंध में किसी प्रकार की जानकारी के लिए एवं परीक्षा फॉर्म भरने में किसी प्रकार की सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है.
ये नंबर हैं- 0612 223 2074, 223 2257, 22322239