ETV Bharat / state

PMCH की शर्मनाक तस्वीर, ठोकर खाने को मजबूर लावारिस मरीज - f unclaimed patient

पीएमसीएच में लावारिस मरीजों की हालत बेहद खराब है. यहां ये मरीज दर-दर की ठोकर खाने को मजबूर हैं. मगर कोई इनकी सूध लेने वाला नहीं है.

लावारिस मरीज
author img

By

Published : Apr 14, 2019, 5:18 PM IST

पटना: पीएमसीएच में इन दिनों लावारिस मरीजों की हालत बद से बदतर होती जा रही है. इन लोगों के लिए बनाया गया स्पेशल वार्ड अब बस नाम मात्र का रह गया है. प्रशासन के तरफ से कोई भी इनकी सूध लेने वाला नहीं है.

ठोकर खाने को हैं मजबूर

ये मरीज अस्पताल परिसर में ही ठोकर खाने को मजबूर है. मगर इनकी मदद के कोई आगे नहीं आता है. यहां सुरक्षा में लगे जवान भी तमाशबीन बने रहते हैं. यही नहीं अगर उन्हें लगता है कि वो उनके लिए परेशानी खड़े कर रहे हैं तो ये जवान उन्हें डंडा दिखाकर भागा देते हैं.

राजीव रंजन प्रसाद, अधीक्षक पीएमसीएच

करोड़ों की लागत से बनाया गया था स्पेशल वार्ड

दरअसल, सरकार ने रोगी कल्याण समिति की ओर से करोड़ों की लागत से लावारिस मरीजों के लिए स्पेशल वार्ड बनावाया था. कुछ दिन तो यह अच्छे से चला, मगर चंद दिनों बाद ही यहां के मरीज दर-दर भटकते नजर आने लगे. अब इन मरीजों की सूध लेने वाला कोई नहीं है.

खोखले साबित हुए वादे

कुछ दिन पहले जब लावारिस वार्ड को स्पेशल वार्ड बनाया गया था तब पीएमसीएच के अधीक्षक ने इसके बारे में लंबे चौड़े वादे किए थे. मगर समय बीतने के साथ ही वादे भी हमेशा की तरह खोखले साबित हुए.

पटना: पीएमसीएच में इन दिनों लावारिस मरीजों की हालत बद से बदतर होती जा रही है. इन लोगों के लिए बनाया गया स्पेशल वार्ड अब बस नाम मात्र का रह गया है. प्रशासन के तरफ से कोई भी इनकी सूध लेने वाला नहीं है.

ठोकर खाने को हैं मजबूर

ये मरीज अस्पताल परिसर में ही ठोकर खाने को मजबूर है. मगर इनकी मदद के कोई आगे नहीं आता है. यहां सुरक्षा में लगे जवान भी तमाशबीन बने रहते हैं. यही नहीं अगर उन्हें लगता है कि वो उनके लिए परेशानी खड़े कर रहे हैं तो ये जवान उन्हें डंडा दिखाकर भागा देते हैं.

राजीव रंजन प्रसाद, अधीक्षक पीएमसीएच

करोड़ों की लागत से बनाया गया था स्पेशल वार्ड

दरअसल, सरकार ने रोगी कल्याण समिति की ओर से करोड़ों की लागत से लावारिस मरीजों के लिए स्पेशल वार्ड बनावाया था. कुछ दिन तो यह अच्छे से चला, मगर चंद दिनों बाद ही यहां के मरीज दर-दर भटकते नजर आने लगे. अब इन मरीजों की सूध लेने वाला कोई नहीं है.

खोखले साबित हुए वादे

कुछ दिन पहले जब लावारिस वार्ड को स्पेशल वार्ड बनाया गया था तब पीएमसीएच के अधीक्षक ने इसके बारे में लंबे चौड़े वादे किए थे. मगर समय बीतने के साथ ही वादे भी हमेशा की तरह खोखले साबित हुए.

Intro:सूबे के सबसे बड़े अस्पताल सुपर स्पेशलिटी पीएमसीएच में लावारिस मरीज अब भगवान भरोसे,

2 माह पहले पीएमसीएच में लावारिस मरीजों के लिए बनाया गया था अलग से स्पेशल वार्ड और दि गई थी करोडों कि सरकारी सुविधा


Body:राजधानी पटना के सुपर स्पेशलिटी अस्पताल पीएमसीएच में इन दिनों लावारिस मरीज अब भगवान भरोसे दिख रहे हैं। क्योंकि कुछ दिन पहले जिस तरह से लावारिस मरीजों के लिए स्पेशल वार्ड बनाया गया था और सरकार ने रोगी कल्याण समिति की ओर से करोड़ों की राशि दी गई थी तब लगा था कि लावारिस मरीज का इलाज एक सामान्य मरीजों की तरह होगा, कुछ दिन ठीक-ठाक रहा लेकिन अब लावारिस मरीज एक बार फिर से पीएमसीएच की सड़कों पर यूं ही भटकता दिख रहा है जिसकी सुधि लेने वाला कोई नहीं है। यहां तक कि पीएमसीएच में सुरक्षा में लगे जवानों को भी उस पर तरस नहीं आता है उसे देख कर लोग डंडे दिखा कर भगाने लगते हैं,जो संवेदनहीनता का जाहिर करता है,इंसानियत के तौर पर उसे लावारिस वार्ड में रखना चाहिए तो उसे लोग लाठी डंडे का भय दिखा कर उसे भगाने में लगे हैं ।लावारिस मरीजों को पीएमसीएच में बने लावारिस वार्ड में जाकर भर्ती कराना सभी कर्मचारियों की भी जवाबदेही हैं लेकिन उसकी सुधि लेने वाला कोई नहीं है


Conclusion:बताया जाता है कि पीएमसीएच स्थित लावारिस वार्ड में सरकार ने रोगी कल्याण समिति की ओर से उसके रखरखाव उपचार एवं दवा के लिए करोड़ों रुपए खर्च किए जाते हैं, बावजूद लावारिस मरीजों को सडकों पर भटकना तो यही साबित करता है कि लावारिस मरीजों कि सुधि लेने वाला कोई नहीं है, पीएमसीएच के विभिन्न जगहों पर इसी तरह से लावारिस मरीज को भटकते देखा जा सकता है, हालांकि कुछ दिन पहले जब लावारिस वार्ड को स्पेशल वार्ड बनाया गया था तब पीएमसीएच के अधीक्षक ने इसके बारे में लंबे चौड़े वादे किए थे लेकिन उन वादों का क्या जो पूरा नहीं हो पाता,जरा सुनीए अधीक्षक ने क्या कुछ लावारिस मरीजों और लावारिस वार्ड के बारे मे कहा था और आज की तस्वीर क्या ब्यां कर रही है


बाईट- राजीव रंजन प्रसाद, अधीक्षक पीएमसीएच
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.