पटना: आरजेडी ने आम चुनाव को लेकर जो घोषणापत्र जारी किया है, उसपर विरोधी दलों के नेताओं ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. जेडीयू एमएलसी अशोक चौधरी ने कहा कि जात-पात की राजनीति करने वाली पार्टी को सूबे के विकास से कोई मतलब नहीं है.
गरीब सवर्णों का जिक्र नहीं
अशोक चौधरी ने कहा कि जिस तरह से आरजेडी ने अपने घोषणा पत्र में गरीब सवर्णों का कोई जिक्र नहीं किया, उससे उसकी मंशा साफ पता चलती है. उन्होंने कहा कि आरजेडी हमेशा इसी कवायद में जुटा रहता है कि कि कैसे उसका 'एमवाई' समीकरण इंटैक्ट रहे.
फिर से मोदी सरकार
जेडीयू नेता ने कहा कि बिहार के लोगों ने तय कर लिया है कि इस बार महागठबंधन का पूरी तरह से सफाया कर देंगे और एक बार फिर केंद्र में एनडीए की सरकार बनाएंगे.