पटनाः लोकसभा चुनाव को लेकर आयोग ने मतदाताओं के लिए ऐप तैयार किया है. सिविजिल(CVIGIL) नाम के इस ऐप के जरिए मतदाता चुनाव से संबंधित पूछताछ, आचार संहिता का उल्लंघन की शिकायत या कोई जानकारी सीधे चुनाव आयोग को भेज सकते हैं.
इसके माध्यम से मतदाता सीधे चुनाव आयोग को शिकायत भेज सकते हैं. चाहे वो चुनाव से जुड़ी किसी तरह की गड़बड़ी की शिकायत हो या कोई वीडियो, फोटो हो. इस ऐप के जरिए बिहार सहित देश के मतदाताओं और नागरिकों के हाथ में आचार संहिता उल्लंघन की शिकायत सीधे चुनाव को करने का हथियार दिया गया है.
मुख्य बातें
⦁ पिछले वर्ष लॉंच किया गया था ऐप.
⦁ चुनावों के दौरान पारदर्शिता और अनुशासन था मकसद.
⦁ 2018 में हुए पांच राज्यों के चुनाव में भी सक्रिय था सिविजिल ऐप.
⦁ सिविजिल ऐप से आई शिकायतों पर 100 मिनट के भीतर होगी कार्रवाई.
⦁ इस ऐप के जरिए शिकायतकर्ता की मोबाइल लोकेशन देख कर चुनाव आयोग का दस्ता पहुंच कर जांच करेगा.
⦁ जांच रिपोर्ट निर्वाचन अधिकारी को देने के बाद संबंधित मामले पर त्वरित फैसला लिया जाएगा.
सीविजिल ऐप को गूगल प्ले स्टोर के जरिए डाउनलोड किया जा सकता है. इस ऐप के द्वारा भेजी गई शिकायत आयोग जिला, राज्य से लेकर केंद्र स्तर तक संज्ञान में रहेगी.
आयोग को उम्मीद है इस ऐप के जरिए आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के कई मामले उजागर हो सकेंगे.