ETV Bharat / state

2 अप्रैल से PU में शुरू हो रही नामांकन प्रक्रिया, 16 जुलाई से शुरू होंगी कक्षाएं

author img

By

Published : Apr 1, 2019, 4:43 PM IST

पटना विश्वविद्यालय में 2 अप्रैल से नामांकन प्रकिया शुरू हो रही है. इसके लिए पीयू ने विभिन्न कॉलेजों और संस्थानों को जिम्मेदारी दी है.

पटना विश्वविद्यालय

पटना: पीयू में आगामी 2 अप्रैल से विभिन्न पाठ्यक्रमों में नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो रही है. यहां संयुक्त प्रवेश परीक्षा के जरीए नामांकन में दाखिला किया जाएगा. यह प्रक्रिया 9 जुलाई तक चलेगी.नामांकन के बाद 16 जुलाई से कक्षाएं शुरू हो जाएंगी.

पटना विश्वविद्यालय प्रशासन ने नामांकन की जिम्मेदारीविभिन्न कॉलेज और संस्थान को दिया है. इसमें बीकॉम और बीए के नामांकन का जिम्मा मगध महिला कॉलेज को दिया गया है. जबकि बीएसई से नामांकन के लिए साइंस कॉलेज को जिम्मेदारी दी गई है. वहीं, एडिट के लिए डिपार्टमेंट ऑफ एजुकेशन और बीएफए के लिए कॉलेज ऑफआर्ट्स एंड क्राफ्ट को जिम्मेदारी दी है. जबकि एलएलबी में नामांकन की जिम्मेदारी पटना लॉ कॉलेज और एल एल में नामांकन के जिम्मेदारी डिपार्टमेंट ऑफ लॉ को दिया है. वहीं, प्रशासन ने यह भी कहा है कि आगामी 9 जुलाई ये सारे कार्यसमाप्त कर दिए जाएंगें.

पटना विश्वविद्यालय


स्नातक स्तर पर सीटें:


कला संकाय:

  • बीएन कॉलेज -600
  • मगध महिला कॉलेज - 450
  • पटना विमेंस कॉलेज - 600
  • पटना कॉलेज - 600

विज्ञान संकाय:

  • बी एन कॉलेज- 220
  • मगध महिला कॉलेज- 128
  • पटना साइंस कॉलेज- 375
  • पटना विमेंस कॉलेज- 125


विज्ञान संकाय जीव विज्ञान:

  • बी एन कॉलेज - 130
  • मगध महिला कॉलेज - 128
  • पटना साइंस कॉलेज - 225
  • पटना विमेंस कॉलेज -125


वाणिज्य संकाय में :

  • वाणिज्य महाविद्यालय - 400
  • बीकॉम सेल्फ फाइनेंसिंग - 250
  • पटना कॉलेज -60
  • एलएलबी -325

पटना: पीयू में आगामी 2 अप्रैल से विभिन्न पाठ्यक्रमों में नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो रही है. यहां संयुक्त प्रवेश परीक्षा के जरीए नामांकन में दाखिला किया जाएगा. यह प्रक्रिया 9 जुलाई तक चलेगी.नामांकन के बाद 16 जुलाई से कक्षाएं शुरू हो जाएंगी.

पटना विश्वविद्यालय प्रशासन ने नामांकन की जिम्मेदारीविभिन्न कॉलेज और संस्थान को दिया है. इसमें बीकॉम और बीए के नामांकन का जिम्मा मगध महिला कॉलेज को दिया गया है. जबकि बीएसई से नामांकन के लिए साइंस कॉलेज को जिम्मेदारी दी गई है. वहीं, एडिट के लिए डिपार्टमेंट ऑफ एजुकेशन और बीएफए के लिए कॉलेज ऑफआर्ट्स एंड क्राफ्ट को जिम्मेदारी दी है. जबकि एलएलबी में नामांकन की जिम्मेदारी पटना लॉ कॉलेज और एल एल में नामांकन के जिम्मेदारी डिपार्टमेंट ऑफ लॉ को दिया है. वहीं, प्रशासन ने यह भी कहा है कि आगामी 9 जुलाई ये सारे कार्यसमाप्त कर दिए जाएंगें.

पटना विश्वविद्यालय


स्नातक स्तर पर सीटें:


कला संकाय:

  • बीएन कॉलेज -600
  • मगध महिला कॉलेज - 450
  • पटना विमेंस कॉलेज - 600
  • पटना कॉलेज - 600

विज्ञान संकाय:

  • बी एन कॉलेज- 220
  • मगध महिला कॉलेज- 128
  • पटना साइंस कॉलेज- 375
  • पटना विमेंस कॉलेज- 125


विज्ञान संकाय जीव विज्ञान:

  • बी एन कॉलेज - 130
  • मगध महिला कॉलेज - 128
  • पटना साइंस कॉलेज - 225
  • पटना विमेंस कॉलेज -125


वाणिज्य संकाय में :

  • वाणिज्य महाविद्यालय - 400
  • बीकॉम सेल्फ फाइनेंसिंग - 250
  • पटना कॉलेज -60
  • एलएलबी -325
Intro:पटना विश्वविद्यालय में आगामी 2 अप्रैल से विभिन्न पाठ्यक्रमों में नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो रही है जहां संयुक्त प्रवेश परीक्षा के जरिए नामांकन में दाखिला किया जाएगा यह प्रक्रिया 9 जुलाई तक पूरा कर लेना है जबकि नामांकन के बाद 16 जुलाई से कक्षाएं शुरू कर लेनी है


Body:पटना विश्वविद्यालय प्रशासन ने नामांकन की जिम्मेवारी विभिन्न कॉलेज संस्थान को दिया है जिसमें बीकॉम और बीए के नामांकन का जिम्मा मगध महिला कॉलेज को दिया गया है जबकि बीएसई से नामांकन के लिए साइंस कॉलेज को जिम्मेदारी दी गई है वहीं एडिट के लिए डिपार्टमेंट ऑफ एजुकेशन और बीएफए के लिए कॉलेज ऑफ़ आर्ट्स एंड क्राफ्ट को जिम्मेदारी दी है जबकि एलएलबी में नामांकन की जिम्मेदारी पटना लॉ कॉलेज और एल एल में नामांकन के जिम्मेदारी डिपार्टमेंट ऑफ लॉ को दिया है प्रशासन ने किया है कि आगामी 9 जुलाई तक समाप्त कर दिए जाएंगे


Conclusion:ऐडमिशन शेड्यूल के अनुसार स्नातक स्तर पर सीटें:--
कला संकाय:--
बीएन कॉलेज में 600
मगध महिला कॉलेज में 450, पटना कॉलेज में 600,
पटना विमेंस कॉलेज में 600


विज्ञान संकाय मैथ्स ग्रुप मे,:-

बी एन कॉलेज 220, मगध महिला कॉलेज 128, पटना साइंस कॉलेज 375, पटना विमेंस कॉलेज 125

विज्ञान संकाय जीव विज्ञान ग्रुप:-
बी एन कॉलेज में 130, मगध महिला कॉलेज में 128, पटना साइंस कॉलेज में 225, पटना विमेंस कॉलेज में 125,

वाणिज्य संकाय में :--
वाणिज्य महाविद्यालय 400, बीकॉम सेल्फ फाइनेंसिंग 250, पटना कॉलेज में 60,
एलएलबी में 325


(नोट सभी आंकडे पटना विश्वविद्यालय द्वारा प्राप्त)
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.