ETV Bharat / state

जितिया पर्व पर गंगा नदी में स्नान के दौरान डूबा युवक, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी - Jivitputrika Bath in Buxar

बिहार के बक्सर में जीवित्पुत्रिका स्नान के मौके पर एक 16 बर्षीय युवक की गंगा नदी में डूबने से मौत हो गई है. गोताखोरों द्वारा युवक के शव को खोजा जा रहा है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

स्नान के दौरान डूबा युवक
स्नान के दौरान डूबा युवक
author img

By

Published : Sep 18, 2022, 8:30 PM IST

बक्सर: बिहार के बक्सर में जीवित्पुत्रिका स्नान (Jivitputrika Bath in Buxar) के दौरान गंगा नदी में 16 वर्षीय युवक डूबा गया. गंगा नदी में स्नान के दौरान सिमरी प्रखंड अंतर्गत केशवपुर हनुमान घाट पर डूबने से एक 16 बर्षीय युवक की मौत (Buxar Youth Drowned in Ganga River) हो गई है. जिसके बाद गंगा नदी घाट पर कोहराम मच गया. स्थानीय लोगों ने इसकी जानकारी जिला प्रशासन के अधिकारियो को दी, आनन-फानन में पहुंचे अधिकारी नदी के गहरे पानी में महाजाल और गोताखोरों के सहारे युवक को ढूंढने में लगे हुए हैं. अब तक युवक का कोई सुराग नहीं मिल पाया है.



पढ़ें- मधुबनी में जल भरने के दौरान कमला नदी में डूबा युवक, सर्च अभियान में जुटी गोताखोरों की टीम


"जीवित्पुत्रिका स्नान को लेकर दूरदराज के इलाके से चलकर हजारों श्रद्धालु गंगा घाटों पर पहुंचे थे. इस दौरान सिमरी प्रखंड के केशोपुर हनुमान घाट पर जब वे लोग गंगा नदी में स्नान कर रहे थे, तभी घाट पर स्थित एक स्टीमर के पास तीन युवक नहाते समय डूबने लगे. इस दौरान दो युवकों को स्थानीय लोगो ने बचा लिया. लेकिन एक युवक लापता हो गया. लापता युवक सिमरी खैरापट्टी गांव निवासी मरकट कमकर का पोता और सरोज कमकर का 16 वर्षीय पुत्र था." -स्थानीय व्यक्ति


"घटना के तुरंत बाद प्रशासनिक मदद के लिए सिमरी बीडीओ शशिकांत शर्मा और अंचलाधिकारी कौशल कुमार को फोन पर जानकारी देने की पूरी कोशिश की गई, लेकिन दोनों अधिकारियों से सम्पर्क नहीं हो पाया. इसके बाद हम लोगों ने डुमरांव एसडीएम कुमार पंकज को इस घटना की जानकारी फोन पर दी. जिसके बाद प्रशासनिक अधिकारी आएं." -राकेश पान्डेय, प्रत्यक्षदर्शी

"घटना की सूचना मिलने के बाद दलबल के साथ हम लोग गंगा नदी घाट पर पहुंचकर युवक की तलाशी के लिए गोताखोर और स्थानीय नागरिक की मदद ले रहे हैं. अब तक युवक के बारे में कोई सुराग नहीं मिल पाया है." -संतोष कुमार, थाना प्रभारी, तिलक राय हाता ओपी

सामने आई जिला प्रशासन की लापरवाही: गौरतलब है कि जीवित्पुत्रिका व्रत पर जिला प्रशासन की लापरवाही सामने आई है. जंहा प्रत्येक साल की तरह इस बार भी हजारों श्रद्धालू उत्तरायणी गंगा नदी में स्नान करने के लिए बक्सर शहर के रामरेखा घाट से लेकर दूरदराज के इलाकों के गंगा घाटों पर पहुंचे हुए है. यहां ना तो कोई गोताखोर दिखाई दे रहा है और ना ही सुरक्षा का कोई इंतजाम दिखाई है. जिसके कारण अराजकता की स्थिति गंगा घाटों पर बनी हुई है. इस हादसे के बाद पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है.


पढ़ें-VIDEO: जमुई में किशोर की डूबने से मौत के बाद हंगामा, ग्रामीणों ने पुलिस टीम पर किया पथराव

बक्सर: बिहार के बक्सर में जीवित्पुत्रिका स्नान (Jivitputrika Bath in Buxar) के दौरान गंगा नदी में 16 वर्षीय युवक डूबा गया. गंगा नदी में स्नान के दौरान सिमरी प्रखंड अंतर्गत केशवपुर हनुमान घाट पर डूबने से एक 16 बर्षीय युवक की मौत (Buxar Youth Drowned in Ganga River) हो गई है. जिसके बाद गंगा नदी घाट पर कोहराम मच गया. स्थानीय लोगों ने इसकी जानकारी जिला प्रशासन के अधिकारियो को दी, आनन-फानन में पहुंचे अधिकारी नदी के गहरे पानी में महाजाल और गोताखोरों के सहारे युवक को ढूंढने में लगे हुए हैं. अब तक युवक का कोई सुराग नहीं मिल पाया है.



पढ़ें- मधुबनी में जल भरने के दौरान कमला नदी में डूबा युवक, सर्च अभियान में जुटी गोताखोरों की टीम


"जीवित्पुत्रिका स्नान को लेकर दूरदराज के इलाके से चलकर हजारों श्रद्धालु गंगा घाटों पर पहुंचे थे. इस दौरान सिमरी प्रखंड के केशोपुर हनुमान घाट पर जब वे लोग गंगा नदी में स्नान कर रहे थे, तभी घाट पर स्थित एक स्टीमर के पास तीन युवक नहाते समय डूबने लगे. इस दौरान दो युवकों को स्थानीय लोगो ने बचा लिया. लेकिन एक युवक लापता हो गया. लापता युवक सिमरी खैरापट्टी गांव निवासी मरकट कमकर का पोता और सरोज कमकर का 16 वर्षीय पुत्र था." -स्थानीय व्यक्ति


"घटना के तुरंत बाद प्रशासनिक मदद के लिए सिमरी बीडीओ शशिकांत शर्मा और अंचलाधिकारी कौशल कुमार को फोन पर जानकारी देने की पूरी कोशिश की गई, लेकिन दोनों अधिकारियों से सम्पर्क नहीं हो पाया. इसके बाद हम लोगों ने डुमरांव एसडीएम कुमार पंकज को इस घटना की जानकारी फोन पर दी. जिसके बाद प्रशासनिक अधिकारी आएं." -राकेश पान्डेय, प्रत्यक्षदर्शी

"घटना की सूचना मिलने के बाद दलबल के साथ हम लोग गंगा नदी घाट पर पहुंचकर युवक की तलाशी के लिए गोताखोर और स्थानीय नागरिक की मदद ले रहे हैं. अब तक युवक के बारे में कोई सुराग नहीं मिल पाया है." -संतोष कुमार, थाना प्रभारी, तिलक राय हाता ओपी

सामने आई जिला प्रशासन की लापरवाही: गौरतलब है कि जीवित्पुत्रिका व्रत पर जिला प्रशासन की लापरवाही सामने आई है. जंहा प्रत्येक साल की तरह इस बार भी हजारों श्रद्धालू उत्तरायणी गंगा नदी में स्नान करने के लिए बक्सर शहर के रामरेखा घाट से लेकर दूरदराज के इलाकों के गंगा घाटों पर पहुंचे हुए है. यहां ना तो कोई गोताखोर दिखाई दे रहा है और ना ही सुरक्षा का कोई इंतजाम दिखाई है. जिसके कारण अराजकता की स्थिति गंगा घाटों पर बनी हुई है. इस हादसे के बाद पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है.


पढ़ें-VIDEO: जमुई में किशोर की डूबने से मौत के बाद हंगामा, ग्रामीणों ने पुलिस टीम पर किया पथराव

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.