बक्सर: इन दिनों सोशल मीडिया पर फेमस होने के लिए लोग तरह तरह के हथकंडे अपनाते हैं. युवकों को पुलिस प्रशासन का भी खौफ नहीं है. मामला बिहार के बक्सर से सामने आया है, जहां एक युवक का पिस्तौल लहराते हुए वीडियो वायरल हुआ है. यह वीडियो सरस्वती पूजा के दौरान मूर्ति विससर्ज का बताया जा रहा है.
ये भी पढ़ेंः 'मेरा अपहरण नहीं हुआ है.. मैं खुद लड़के को लेकर भागी हूं' बिहार के बेतिया का वीडियो वायरल
बक्सर में युवक का पिस्टल लहराते वीडियो: इस वीडियो के बारे में कहा जा रहा है कि रविवार को अश्लील गाने पर डांस करने का युवक का वीडियो वायरल हो रहा है. इस दौरान वह पिस्टल से फायरिंग भी करता देखा जा सकता है. साथ ही जमकर डांस करते दिख रहा है. बताया जा रहा है कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह वीडियो मुफस्सिल थाना क्षेत्र के करहंसी पंचायत अंतर्गत लरई गांव का है.
वायरल वीडियो की जांच में जुटी पुलिस: वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि मूर्ति विसर्जन करने जा रहे एक युवक ने सिर में गमछे से पिस्टल बांध लिया है और भोजपुरी गाने पर जमकर डांस कर रहा है. इसके बाद पिस्टल से हवाई फायरिंग करना शुरू कर देता है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है.
2022 में भी आधा दर्जन से अधिक वीडियो हुआ था वायरल: बीते साल 2022 में भी राजपुर थाना क्षेत्र से रावण वध के दौरान पिस्टल और रायफल से फायरिंग करने का वीडियो वायरल हुआ था. वहीं मुफ़्ससिल थाना क्षेत्र के जासो गांव से एक सरकारी स्कूल के टीचर के बेटे का वीडियो पिस्टल लहराने का सामने आया था. औधोगिक थाना क्षेत्र गड़नी, और अहिरौली गांव समेत जिले के कई थाने से एक के बाद एक अवैध हथियार लहराने का वीडियो वायरल होता रहा. तत्कालीन एसपी नीरज कुमार जांच कर करवाई करने की बाते कहते रहे. साल बदल जाने के बाद भी उनपर कार्रवाई नहीं हुई और सभी लोग खुलेआम घूम रहे हैं.
क्या कहते है अधिकारी: सोशल मीडिया में वायरल हो रहे इस वीडियो को लेकर जब मुफस्सिल थाना प्रभारी निर्मल कुमार से फोन पर बात की गई तो उन्होंने बताया कि, इस तरह के किसी भी वीडियो की जानकारी उन्हें नहीं है. अगर वीडियो सामने आता है तो कार्रवाई की जाएगी.
"ऐसे किसी वायरल वीडियो की हमें कोई जानकारी नहीं है. ऐसा कोई वीडियो है तो कार्रवाई जरूर की जाएगी. पुलिस दोषी को नहीं छोड़ेगी."- निर्मल कुमार, मुफस्सिल थाना प्रभारी