बक्सरः बिहार के बक्सर में पुलिस ने अपराधिक घटना को अंजाम देने की साजिश को नाकाम किया है. धनसोई थाने की पुलिस ने एक युवक को हथियार के साथ गिरफ्तार (Youth arrested in Buxar) करने में सफलता पाई है. जिसके पास के एक पिस्टल व 15 जिंदा कारतूस बरामद किया गया है. बतौर पुलिस युवक किसी अपराधिक घटना को अंजाम देने की साजिश रच रहा था. लेकिन अब तक उसने पूछताछ में कोई स्पष्ट जबाव नहीं दिया. ऐसे में पुलिस ने उसे न्यायालय के समक्ष पेश करते हुए जेल भेज दिया है. युवक का अपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है.
यह भी पढ़ेंः किशनगंज में पुलिस के हत्थे चढ़े 67 शराबी, 10 बाराती शराब के साथ गिरफ्तार
प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेजाः थानाध्यक्ष कमल नयन पांडेय ने बताया कि युवक की गिरफ्तारी मामले की जांच की जा रही है. घटना के संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस को सूचना मिली थी कि दिनारा की तरफ से एक युवक कमर में पिस्टल लेकर जा रहा है. सूचना के आलोक में पुलिस ने छापेमारी करते हुए युवक को गिरफ्तार कर लिया. तलाशी लेने पर उसके पास से एक पिस्टल तथा 15 जिंदा कारतूस बरामद हुआ है. युवक की पहचान खरवानिया गांव निवासी दिनेश सिंह उर्फ सुग्गा के रूप में बताई गई है. प्राथमिकी दर्ज करते हुए जेल भेज दिया गया है.
"पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी एक युवक हथियार के साथ किसी अपराधिक घटना को अंजाम देने के फिराक में है. पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए युवक को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है." - कमल नयन पांडेय, थानाध्यक्ष, धनसोई