बक्सर: बिहार के बक्सर में प्रेम प्रसंग में युवक की गला दबाकर हत्या (Murder of Youth In Buxar) का मामला सामने आया है. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बनारपुर बधार से मवेशियों के लिए चारा लेकर आ रहे पिता को अपने बेटे का शव उसकी प्रेमिका के घर के आसपास में दिखाई दिया. उसके बाद आनन-फानन में परिजन इलाज के लिए उसे अस्पताल लेकर गए. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जें में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है और मामले की छानबीन में जुटी है. सूत्रों के मुताबिक गांव में ही अपने घर से 50 फीट की दूरी पर प्रेमिका का घर था.
पढ़ें- गर्लफ्रेंड ने ब्लॉक किया नंबर तो बॉयफ्रेंड ने मार डाला, तह तक जांच पहुंची तो दंग रह गई पुलिस
बक्सर में प्रेम प्रसंग में युवक की हत्या: मामला जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत बनारपुर का है. जहां युवक का शव मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है. लड़के के परिजनों की मानें तो युवक का गांव की ही लड़की से एक साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था. जिसके लिए लड़की के घर वालों ने रविवार की सुबह जान से मारने की धमकी दी थी और शाम में हत्या कर दी गई. सूचना मिलने के बाद युवक की मां का तबीयत बिगड़ गया जिसे इलाज के लिए परिजनों ने चौसा पीएचसी में भर्ती कराया है.
एक साल पहले से चल रहा था प्रेम प्रसंग: मृत युवक की पहचान बनारपुर संजय राम (पिता लालबिहारी राम )के रूप में हुई है. मृतक के भाई ने बताया कि "गांव के ही एक लड़की से भाई का पिछले एक साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था. दोनो कुछ ही महीने पहले घर से फरार भी हुए थे, जिसके बाद दोनों को समझा- बुझाकर वापस बुलाया गया था. रविवार की सुबह लड़की के परिजनों से भाई का झगड़ा हुआ जिसके बाद उनलोगों ने जान से मारने की धमकी दी और शाम में मेरे भाई को लड़की ने फोन कर अपने घर बुलाया और उसके परिजनों ने गला घोंट कर मार (Youth Murdered in Love Affair In Buxar) डाला".
''शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. जिसके बाद परिजनों के बयान पर मामले की छानबीन जारी है. जो भी दोषी होंगे उनपर कठोर कार्रवाई की जाएगी''. - अमित कुमार मुफस्सिल थाना प्रभारी
युवक के गर्दन पर फंदे का निशान: मृतक युवक के शव का पोस्टमार्टम करने के बाद डॉ अनिल सिंह ने बताया कि मृतक के गले पर फंदे का निशान मिला है. इधर जवान बेटे की हत्या की सूचना से मृतक युवक की मां की तबीयत बिगड़ने के बाद इलाज के लिए चौसा पीएचसी में भर्ती किया गया.
पढ़ें- प्रेमिका से मिलने गए युवक की पीट-पीट कर हत्या, आरोपी फरार