बक्सरः महावीर पूजा समिति के तत्वावधान में शरद पूर्णिमा के शुभ अवसर पर होने वाले तीन दिवसीय कार्यक्रम में अंतर्राज्यीय दंगल का आयोजन किया गया. जहां डुमरांव विधायक ददन पहलवान मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थे. कार्यक्रम की शुरूआत महावीर पूजा और हवन वैदिक मन्नोंचार के साथ की गई.
दांव पेंच से भरी थी पहलवानों की कुश्ती
जयनाथ महर्षि उपमन्यु उच्च विद्यालय नियाजीपुर के प्रांगण में विराट दंगल कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में विधायक ददन पहलवान के अलावा विशिष्ट अतिथि विवेक पान्डेय' सोनु', अध्यक्ष परशुराम पाठक, भरत मिश्रा जिला परिषद सदस्य निरज पाठक, सिमरी प्रमुख प्रतिनिधि अंगद यादव और राजापुर मुखिया भी मौजूद थे. प्रतियोगिता शुरू होने से पहले कमेटी ने पहलवानों को अंगवस्त्र से सम्मानित किया. मुगलसराय के राहुल और पिंटू पहलवान की कुश्ती दांव-पेंच से भरी रही.
नामी पहलवानों ने लिया प्रतियोगिता में हिस्सा
पहलवान शिवलोचन के साथ राजेश ने दांव आजमाया, जिस पर 2800 का पुरस्कार था, जिसको शिवलोचन ने पटकनी देकर जीता, जाबिर (मेरठ) के साथ रोहित (बादा) 2700 का पुरस्कार था, जिसको जाबिर ने जीता. नंदकिशोर (चित्रकुट)के साथ आयुब का 2700 का पुरस्कार था, जिसे नंदकिशोर ने जीता. मुगलसराय, चंदौली, मऊ, सासाराम, बनारस, सतना, मध्यप्रदेश, के अलावा कैमूर जिले के नामी पहलवानों ने एक दूसरे को पटखनी दी.
'युवाओं में होता है नई ऊर्जा का संचार'
अंतर्राज्यीय दंगल में यूपी, बिहार के कई जिलों के नामी गिरामी पहलवानों ने अपने कुश्ती के जौहर से दर्शकों का दिल जीत लिया. कला जंप, बांकुड़ी व धोबियापाठ दांव पेंच से कुश्ती भरी पड़ी रही. इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष परशुराम पाठक ने कहा कि ग्रामीण खेलों के बढ़ावा देने और युवाओं में देश भक्ति की भावना को मजबूत करने के लिए कुश्ती दंगल का आयोजन किया जाता है. उन्होंने कहा कि पहलवान होना गौरव कि बात होती है. इससे युवाओं में नई ऊर्जा का संचार होता है.