बक्सर: मंगलवार को समाहरणालय सभागार में अफरातफरी का माहौल बन गया. जब राजपुर प्रखंड के मटकीपुर पंचायत अंतर्गत वार्ड नंबर 7 की वार्ड सदस्य गीता देवी जिलाधिकारी अमन समीर को आवेदन देते ही फूट-फूट कर रोने लगी. महिला को रोता देख जिलाधिकारी ने लगभग 30 मिनट तक अपने वाहन में बैठकर फरियाद सुनी. वहीं, संबंधित अधिकारियों को कार्रवाई करने का निर्देश दिया.
वार्ड सदस्य गीता देवी ने बताया कि हर घर नल का जल पहुंचाने के लिए ठेकेदार को 10 लाख रुपये का चेक दी. लेकिन ठेकेदार बिना काम कराए ही राशि लेकर भाग गया. महिला ने स्थानीय थाना में ठेकेदार के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने पहुंची. हालांकि, थानाध्यक्ष ने यह कहकर एफआईआर दर्ज नहीं किया कि डीएम के आदेश के बाद ही मामला दर्ज किया जाएगा. मंगलवार को जब तक महिला डीएम से मिलने समाहरणालय पहुंची तब तक डीएम कार्यालय से निकलकर अपने वाहन में बैठ गए थे. लेकिन महिला के पहुंचते ही न सिर्फ आवेदन लिया बल्कि डीएम ने फरियाद भी सुनी.
ठेकेदार पर होगी कार्रवाई
जिलाधिकारी से मुलाकात करने के बाद गीता देवी ने कहा कि ठेकेदार पर कार्रवाई करने का आश्वासन मिला है. वहीं, स्थानीय बीडीओ को इस मामले में एक्शन लेने का निर्देश दिया गया है. जिलाधिकारी से मिले निर्देश के बाद एसडीएम के के उपाध्याय ने महिला की समस्या के बारे में पूरी जानकारी ली. उन्होंने बताया कि महिला कई दिनों से आ रही हैं.
एफआईआर दर्ज कर की जाएगी वसूली
बक्सर एसडीएम के के उपाध्याय ने बताया कि महिला पहले यह ठेकेदार पर एफआईआर दर्ज करना नहीं चाहती थी. लेकिन अब यह एफआईआर दर्ज कराने के लिए तैयार हैं. वहीं, बीडीओ और संबंधित थाना प्रभारी को एफआईआर दर्ज कर ठेकेदार को गिरफ्तार करने का आदेश दिया गया है. ताकि उससे राशि की वसूली की जा सके. बता दें कि नल जल योजना में धांधली को लेकर दर्जनों ठेकेदार, 4 वार्ड सदस्य और 1 मुखिया पर कार्रवाई चल रही है. जबकि एक मुखिया को बर्खास्त भी किया गया है.