बक्सर: बिहार के बक्सर में एक नाव बीच गंगा नदी में दो हिस्सों में टूट गयी. जिससे इस पर सवार 10 लोग पानी में डूबने लगे. हालांकि नाव चालक और स्थानीय लोगों की मदद से 9 लोगों को सफलतापूर्वक बचा लिया गया. लेकिन इस हादसे में एक महिला की पानी में डूबने से मौत (Woman Died Due To Drowning In Buxar) हो गई. हादसा गंगा नदी में औद्योगिक थाना क्षेत्र के अहिरौली घाट और यूपी के भरौली गंगा घाट के बीच हुआ है. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर जिला प्रशासन की टीम पहुंचकर जांच में जुट गई है.
यह भी पढ़ें: परमान नदी में 3 लड़कियों की डूबने से मौत, 2 बहनों को बचाने के चक्कर में तीसरी भी डूबी
यूपी सीमा के अंदर हुई घटना: जानकारी की मुताबिक राजपुर थाना क्षेत्र के रसेन गांव से कुछ लोग मुंडन संस्कार कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बक्सर पहुंचे थे. यहां अहिरौली गांव के गंगा घाट से वे लोग अपने परंपरा के मुताबिक एक किनारे से दूसरे किनारे तक नाव पर सवार होकर जा रहे थे. इसी बीच उत्तर प्रदेश के भरौली घाट से कुछ दूर पहले ही छोटी नाव डगमगाने लगी. जब तक लोग कुछ समझ पाते तब तक नाव टूटकर 2 पार्ट में बंट गई और उस पर सवार सभी लोग पानी में जा गिरे. जिसमें एक महिला की डूबने से मौत हो गई.
यह भी पढ़ें: पटनाः गंगा में डूबने से युवक की मौत, सबलपुर घाट पर सत्यनारायण स्वामी पूजा के दौरान हुआ हादसा
एक महिला की हालत गंभीर: औद्योगिक थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि हादसे में एक महिला की मौत हो गई है. जबकि एक महिला की हालात गंभीर है. जिसका इलाज अस्पताल में चल रहा है. मृतक की पहचान रोहतास जिले के कोचस थाना क्षेत्र के बरांव गांव निवास धनराजो देवी (50) पति यमुना सिंह के रूप में हुई है. वहीं घायल महिला राजपुर थाना क्षेत्र के रसेन गांव निवासी बुटनी देवी (70) पति राम सूरत सिंह के रूप में हुई है. इधर, एसडीएम धीरेंद्र मिश्रा दलबल के साथ मौके पर पहुंच गए है. फिलहाल मामले की जांच चल रही है.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP