बक्सरः बिहार के बक्सर में एक नवविवाहिता को जला कर मार डाला (Woman burnt to death for dowry in Buxar) गया. 24 सितंबर को महिला को ससुराल वालों ने जलाकर मारने की कोशिश की थी. इसमें वह किसी तरह बच गई थी. इसके बाद उसे बनारस ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया था. इसके बाद महिला का एक वीडियो भी सामने आया था. इसमें वह अपने ससुराल वालों से पानी मांगती दिख रही थी, लेकिन ससुराल वाले उसे खुद से आग लगाने की बात स्वीकार करने का दबाव बनाते दिख रहे थे. रविवार को आखिरकार महिला की ट्राॅमा सेंटर बनारस में मौत हो गई.
ये भी पढ़ेंः 'पानी पिला दो.. नहीं तो मर जाऊंगी', बिहार में दहेज के लिए पहले जिंदा जलाया फिर बेदर्दी से तड़पाया
शादी के आठ महीने बाद ही महिला को मार डालाः आठ महीने पहले जिस बेटी की शादी धूमधाम से मायके वालों ने की थी. उसकी मौत के बाद पूरा परिवार सदमे में आ गया है. 24 सितंबर को बक्सर के मुफस्सिल थाना क्षेत्र अन्तर्ग कमरपुर गांव में दहेज लोभियों ने एक नवविवाहिता को जिंदा जला दिया था. उसकी इलाज के दौरान आज उत्तरप्रदेश के बनारस ट्रामा सेंटर में मौत हो गई. बेटी की मौत से आहत मायके वालों ने कहा की यदि पहले से पता होता कि चंद रुपये के लिए बिहार में बेटियों को जला दिया जाता है तो कभी उसकी शादी बिहार में नहीं करते. दहेज के लिए हत्या करने वाला उसका पति खुलेआम घूम रहा है और पुलिस केवल दावे कर रही है. सोशल मीडिया में वायरल हो रहे वीडियो को लेकर एसपी नीरज कुमार सिंह ने कहा कि अभी वीडियो पुलिस के हाथ नहीं लगा है. इस वीडियो के प्राप्त होने के बाद पुलिस साक्ष्य बनाने के लिए आरोपियों के ऊपर अलग धारा में भी एफआईआर करेगी. इस घटना को अंजाम देने वाले कोई भी दोषी बच नहीं पाएंगे
दर्द से चिल्लाती रही विवाहिता वीडियो बनाता रहा पतिः नवविवाहिता को जिंदा जला देने की सूचना मिलने के बाद लड़की के मायके वालों ने बेटी के ससुराल पहुंचकर पति सूर्यदेव राय, ससुर कमलेश राय और गोतिनी पूजा राय के खिलाफ दहेज के लिए जलाकर जान से मारने की कोशिश करने का एफआईआर दर्ज कराया. पुलिस ने त्वरित करवाई करते हुए, ससुर कमलेश राय को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. वहीं अन्य आरोपी अभी भी पुलिस की पकड़ से दूर हैं. घटना के पांच दिन बाद इस घटना से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा था. इसमें पति आग से पूरी तरह जल चुकी अपनी पत्नी का वीडियो बना रहा था. साथ ही उस पर दबाव बना रहा था कि तुम स्वीकार कर लो कि तुमने खुद से आग लगाया है. तभी तुम्हारा इलाज कराऊंगा. दर्द से चिल्ला रही महिला अंत में उनकी बात को स्वीकार कर लेती है. इस वीडियो के सामने आने के बाद लोगों का गुस्सा सांतवे आसमान पर पर था. घटना के आठ दिन बाद आज नवविवाहित जिंदगी से जंग हार गई, इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
मायके वालों का आरोप, भाभी के लिए पत्नी को जलायाःलड़की के मायके वालों ने बताया कि 21 नवंबर 2021 को गाजीपुर के रहने वाली अंजली राय की शादी धूमधाम के साथ बक्सर जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कमरपुर गांव के सूर्यदेव राय के साथ हुई थी. शादी के कुछ दिन के बाद ही वह दहेज में 5 लाख रुपये और लाने के लिए प्रताड़ित करने लगा. कई बार मिल बैठकर लड़के को समझाया गया. लड़की के ममेरे भाई अविनाश राय ने बताया कि इस दौरान पता चला कि लड़का का अपने भाभी के साथ नाजायज संबंध है और वह किसी तरह से पत्नी अंजली राय को रास्ते से हटना चाहता है. 24 सितंबर को यह सूचना मिली कि उसे जलाकर सभी लोग घर छोड़कर भाग गए है. इसके बाद हमलोग उसके ससुराल पहुंचे और मुफस्सिल थाने में तीन लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया. साथ ही अंजली को इलाज के लिए बनारस ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया था. यहां उसकी इलाज को दौरान मौत हो गई.
"सोशल मीडिया में वायरल हो रहे वीडियो को लेकर एसपी नीरज कुमार सिंह ने कहा कि अभी वीडियो पुलिस के हाथ नहीं लगा है. इस वीडियो के प्राप्त होने के बाद पुलिस साक्ष्य बनाने के लिए आरोपियों के ऊपर अलग धारा में भी एफआईआर करेगी. इस घटना को अंजाम देने वाले कोई भी दोषी बच नहीं पाएंगे" - नीरज कुमार सिंह, एसपी, बक्सर
ये भी पढ़ेंः दहेज की आग में जली एक और बेटी, तड़प-तड़प कर गयी जान