बक्सर: पिछले 15 दिनों के अंदर जिले के अलग अलग प्रखंडों में हुई अगलगी की घटनाओं ने कई परिवारों को सड़क पर ला दिया है. वहीं मंगलवार को एक महिला की झुलसकर मौत हो गई, जबकि बचाने के दौरान उसका पति गम्भीर रूप से झुलस गया है. गंभीर रूप से झुलसे पति का सिमरी पीएचसी में इलाज चल रहा है.
पढ़ें- Fire In Patna: मसौढ़ी के कंसारा-गोढना खेत में लगी आग, 50 एकड़ में लगी फसल जलकर हुई राख
आग में झुलसकर पत्नी की मौत: मिली जानकारी के अनुसार सिमरी थाना क्षेत्र के नगपुरा गांव निवासी हरेश्वर यादव के झोपड़ीनुमा मकान से अचानक आग की लपटे निकलने लगी. परिजन कुछ समझ पाते उससे पहले ही पछुवा हवा की तेज रफ्तार में आग ने विकराल रुप धारण कर लिया. जिसमे हरेश्वर यादव की 50 वर्षीय पत्नी कलावती देवी घिर गई. पत्नी को आग में घिरता देख पति हरेश्वर यादव उसे बचाने के लिए आगे बढ़े लेकिन तब तक महिला पूरी तरह से झुलस चुकी थी. किसी तरह से उसे बाहर लाया गया तब तक उसकी मौत हो गई. इस दौरान पति भी बुरी तरह से झुलस गया जिसे ग्रामीणों ने सिमरी पीएचसी में भर्ती कराया है, जहां उसकी स्थिति गम्भीर बनी हुई है.
गंभीर हालत मे पति अस्पताल में भर्ती: वहीं इस घटना की सूचना मिलने के बाद प्रखण्ड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. साथ ही पीड़ित परिजनों को हर सम्भव मदद करने का आश्वसन दिया गया है.
"एक घर में आग लगी थी. इसमें एक 50 साल की महिला की मौत हो गई है. जबकि उसका पति अस्पताल में है. उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. पीड़ित को हर संभव मदद की जाएगी."-प्रखण्ड विकास पदाधिकारी