ETV Bharat / state

बक्सर में दीवार गिरने से 2 की मौत, एक गंभीर, भारी बारिश के कारण हुआ हादसा - ETV Bharat News

बक्सर में बहुत दिनों बाद हुई बारिस से एक तरफ एक तरफ जहां किसानों के चेहरों पर खुशी छा रही थी. वहीं दूसरी ओर दीवार गिरने से 2 लोगों की मौत हो गई और एक घायल हो गये. पढ़ें पूरी खबर..

मुफस्सिल थाना बक्सर
मुफस्सिल थाना बक्सर
author img

By

Published : Aug 19, 2022, 7:09 PM IST

बक्सरः बिहार के बक्सर जिले में भारी बारिश के कारण एक दीवार गिरने से 2 लोगों की मौत (2 Peole Died In Buxar) हो गई. वहीं एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गये हैं. हादसा जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र (Mufassil Thana Buxar) के हुकहां गांव का है. बताया जा रहा है कि अचानाक तेज बारिश और हवा से बचने के लिए दीवार की आड़ में खड़े 3 लोगों के ऊपर दीवार गिर जाने से उसमें दबकर 2 की मौत (Wall Collapsed In Buxar) हो गई है. जबकि तीसरा व्यक्ति बुरी तरह घायल हो गया है, जिसे बक्सर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

पढ़ें-पटनाः नेउरा में दीवार गिरने से महिला की मौत, बच्ची घायल


तेज बारिश से बचने के दौरान हुआ हादसाः मृतकों की पहचान हुकहां निवासी राम एकबाल राम के करीब 35 वर्षीय पुत्र नागेंद्र राम और कमरपुर निवासी मुन्ना राम के रूप में हुई है. वहीं हादसे में चक्रहंसी निवासी 46 वर्षीय पिंटू तिवारी घायल बताए जा रहे हैं. बक्सर बीडीओ दीप चंद्र दास (Buxar BDO Deep Chandra Das) ने 2 लोगों की मौत और एक घायल होने की पुष्टि की है. बीडीओ ने बताया कि बारिश से बचने के लिए जिस दीवार के सहारे 3 लोग खड़े थे, उसी की चपेट में आने से दुखद हादसा हो गया.

"चक्रहंसी की रहने वाले पिंटू तिवारी का खेत हुकहां गांव में भी है, जिसमें दो मजदूर नागेंद्र राम तथा मुन्ना राम खाद डाल रहे थे. इसी बीच तेज बारिश को देखते हुए वे लोग बचने के लिए पास की दीवार के किनारे खड़े हो गए. इसी बीच तेज हवा के कारण कमजोर दीवार गिर गई, जिसमें नागेंद्र राम और मुन्ना राम के साथ-साथ खेत के मालिक भी घायल हो गए. सभी को निकाला गया. तब तक दो मजदूरों की मौत हो गई थी. जबकि खेत का मालिक को गंभीर हालत में सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया."-दीप चंद्र दास, प्रखंड विकास पदाधिकारी

पढ़ें-नालंदा में कोर्ट की दीवार ढही, हादसे में एक महिला की मौत

बक्सरः बिहार के बक्सर जिले में भारी बारिश के कारण एक दीवार गिरने से 2 लोगों की मौत (2 Peole Died In Buxar) हो गई. वहीं एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गये हैं. हादसा जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र (Mufassil Thana Buxar) के हुकहां गांव का है. बताया जा रहा है कि अचानाक तेज बारिश और हवा से बचने के लिए दीवार की आड़ में खड़े 3 लोगों के ऊपर दीवार गिर जाने से उसमें दबकर 2 की मौत (Wall Collapsed In Buxar) हो गई है. जबकि तीसरा व्यक्ति बुरी तरह घायल हो गया है, जिसे बक्सर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

पढ़ें-पटनाः नेउरा में दीवार गिरने से महिला की मौत, बच्ची घायल


तेज बारिश से बचने के दौरान हुआ हादसाः मृतकों की पहचान हुकहां निवासी राम एकबाल राम के करीब 35 वर्षीय पुत्र नागेंद्र राम और कमरपुर निवासी मुन्ना राम के रूप में हुई है. वहीं हादसे में चक्रहंसी निवासी 46 वर्षीय पिंटू तिवारी घायल बताए जा रहे हैं. बक्सर बीडीओ दीप चंद्र दास (Buxar BDO Deep Chandra Das) ने 2 लोगों की मौत और एक घायल होने की पुष्टि की है. बीडीओ ने बताया कि बारिश से बचने के लिए जिस दीवार के सहारे 3 लोग खड़े थे, उसी की चपेट में आने से दुखद हादसा हो गया.

"चक्रहंसी की रहने वाले पिंटू तिवारी का खेत हुकहां गांव में भी है, जिसमें दो मजदूर नागेंद्र राम तथा मुन्ना राम खाद डाल रहे थे. इसी बीच तेज बारिश को देखते हुए वे लोग बचने के लिए पास की दीवार के किनारे खड़े हो गए. इसी बीच तेज हवा के कारण कमजोर दीवार गिर गई, जिसमें नागेंद्र राम और मुन्ना राम के साथ-साथ खेत के मालिक भी घायल हो गए. सभी को निकाला गया. तब तक दो मजदूरों की मौत हो गई थी. जबकि खेत का मालिक को गंभीर हालत में सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया."-दीप चंद्र दास, प्रखंड विकास पदाधिकारी

पढ़ें-नालंदा में कोर्ट की दीवार ढही, हादसे में एक महिला की मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.