बक्सर: लोकसभा चुनाव का सातवें और अंतिम चरण दौर का मतदान जारी है. इसको लेकर सूबे के मतदाताओं में खासा उत्साह भी देखने को मिल रहा है. वहीं जिले के सदर प्रखंड के आधा दर्जन गांवों में आज भी उदासी है. करीब 6 हजार मतदाता लोकतंत्र के इस महापर्व से खुद को अलग रखे हुए हैं. सड़क की मांग को लेकर ये लोग वोट का बहिष्कार कर रहे हैं.
ग्रामीणों ने जताया विरोध
मतदाताओं का कहना है कि करीब 2 महीने से हमलोग अपना विरोध जता रहे हैं . फिर भी किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं हुई है. वर्षो से इन गांवों की सड़कें टूटी है. चलने लायक नहीं है पर किसी ने सुधि नहीं ली.
मतदानकर्मी भी बैठे रहे बूथ पर
वहीं, मतदान करवाने आये पीठासीन पदाधिकारी और सेक्टर मजिस्ट्रेट ने कहा कि ग्रामीणों ने वोटिंग का बहिष्कार किया है. ये लोग मतदान की प्रिक्रिया में भाग नहीं ले रहे हैं. इन लोगों की मूलभूत सुविधा को पूरी करने की मांग है. साथ ही उन्होंने कहा कि इन बूथों पर मतदाता क्या पार्टी एजेंट भी नहीं आया है.