ETV Bharat / state

बक्सर में फसल चोरी करते ग्रामीणों ने रंगे हाथ पकड़ा, खंभे से बांधकर पीटा

बक्सर में धान की फसल चोरी करते एक चोर को ग्रामीणों ने पकड़ (Miscreants caught stealing crops in Buxar ) लिया. इसके बाद उसकी जमकर पिटाई कर दी. चोर ने अपने अन्य साथियों का नाम भी बताया है. पढ़ें पूरी खबर..

बक्सर में चोर की पिटाई
बक्सर में चोर की पिटाई
author img

By

Published : Dec 15, 2022, 4:47 PM IST

बक्सर में चोर की पिटाई

बक्सरः बिहार के बक्सर में फसल चोरी का मामला सामने आया है. ग्रामीणों ने फसल चोरी करते एक चोर को रंगे हाथ पकड़ लिया. इसके बाद खंभे में बांधकर उसकी पिटाई (Villagers beat up thief in Buxar) कर दी. यह घटना जिले के डुमरांव अनुमंडल अंतर्गत मुरार थाना क्षेत्र के पांडेयपुर गांव की है. बुधवार को एक किसान की धान की फसल चुराने आए बदमाशों में एक को ग्रामीणों ने पकड़ लिया. उसके बाद उसकी जमकर पिटाई की फिर उसे पुलिस के हवाले कर दिया.

ये भी पढ़ेंः बक्सर: गेहूं चोरी के आरोप में पेड़ से बांधकर तीन किशोरों को पीटा

रंगेहाथ पकड़ाए चोर की पिटाईः पांडेयपुर में किसान की धान चोरी करते रंगे हांथ पकड़ाए चोर को ग्रामीणों ने खंभे से बांधकर पीटा. इसके बाद चोर ने अपने अन्य साथियों का नाम भी बता दिया. ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस खंभे से बांधे गए चोर को छुड़ाकर थाने ले गई. बताया जा रहा है कि दरवाजे के पास रखे धान चोरी करने से पहले चोरों ने गांव की बिजली काट दी. उसके बाद अंधेरे का फयादा उठाकर किसान की धान चोरी करने लगे. तभी किसान को इसकी भनक लग गई. इसके बाद वह शोर मचाना शुरू कर दिया. इसके बाद दर्जनों ग्रामीण जुट गए. यहां दो चोरों को रंगेहाथ पकड़ लिया, लेकिन एक चोर चकमा देकर भागने में सफल रहा.


बिजली काटकर अंधेरे में की धान चोरीः पीड़ित किसान महेंद्र पांडेय पिता स्व.सीता राम पांडेय ने बताया कि हार्वेस्टर से फसल कटने के बाद धान को दरवाजे के पास स्टोर किए थे. तभी रात एक बजे के करीब गांव की बिजली बन्द होने से चारों तरफ अंधेरा हो गया. चोर धान को बोरे में कसने लगे. इसकी भनक लगते ही मैंने शोर मचाना शुरू कर दिया. इस पर सभी भगाने लगे, लेकिन दो चोर कैलाश पांडेय, जो कि पांडेय पुर के निवासी हैं. वहीं एक धनसोई थाना क्षेत्र के मोहरिया गांव का निवासी ऋषि तिवारी, पिता प्रमोद तिवारी रंगे हाथ पकड़ लिया गया, लेकिन कैलाश पांडेय हाथ छुड़ाकर भगाने में सफल रहे, जबकि ऋषि पांडेय को किसानों ने पकड़ खंभे से बांध दिया. उसने अपने अन्य साथी का नाम बताया है.

तीन क्विंटल धान चोरीः घटना की बाबत मुरार थाना प्रभारी रविकांत कुमार ने बताया कि किसानों की सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर चोर को किसानों के कब्जे से छुड़ाकर थाना ले लाई. किसान महेंद्र पांडेय के द्वारा लिखित आवेदन पर केस दर्ज कर आगे करवाई की जा रही है. चोरी करने वालों की पहचान हो गई है. पांडेयपुर के कैलाश पांडेय, हेमन्त पांडेय, भानु उपाध्याय चंदू साह पर आरोप है कि तीन क्विंटल धान चोरी इनलोगों ने की है.

" किसानों की सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर चोर को किसानों के कब्जे से छुड़ाकर थाना ले लाई. किसान महेंद्र पांडेय के द्वारा लिखित आवेदन पर केस दर्ज कर आगे करवाई की जा रही है. चोरी करने वालों की पहचान हो गई है" - रविकांत कुमार, थाना प्रभारी, मुरार थाना

बक्सर में चोर की पिटाई

बक्सरः बिहार के बक्सर में फसल चोरी का मामला सामने आया है. ग्रामीणों ने फसल चोरी करते एक चोर को रंगे हाथ पकड़ लिया. इसके बाद खंभे में बांधकर उसकी पिटाई (Villagers beat up thief in Buxar) कर दी. यह घटना जिले के डुमरांव अनुमंडल अंतर्गत मुरार थाना क्षेत्र के पांडेयपुर गांव की है. बुधवार को एक किसान की धान की फसल चुराने आए बदमाशों में एक को ग्रामीणों ने पकड़ लिया. उसके बाद उसकी जमकर पिटाई की फिर उसे पुलिस के हवाले कर दिया.

ये भी पढ़ेंः बक्सर: गेहूं चोरी के आरोप में पेड़ से बांधकर तीन किशोरों को पीटा

रंगेहाथ पकड़ाए चोर की पिटाईः पांडेयपुर में किसान की धान चोरी करते रंगे हांथ पकड़ाए चोर को ग्रामीणों ने खंभे से बांधकर पीटा. इसके बाद चोर ने अपने अन्य साथियों का नाम भी बता दिया. ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस खंभे से बांधे गए चोर को छुड़ाकर थाने ले गई. बताया जा रहा है कि दरवाजे के पास रखे धान चोरी करने से पहले चोरों ने गांव की बिजली काट दी. उसके बाद अंधेरे का फयादा उठाकर किसान की धान चोरी करने लगे. तभी किसान को इसकी भनक लग गई. इसके बाद वह शोर मचाना शुरू कर दिया. इसके बाद दर्जनों ग्रामीण जुट गए. यहां दो चोरों को रंगेहाथ पकड़ लिया, लेकिन एक चोर चकमा देकर भागने में सफल रहा.


बिजली काटकर अंधेरे में की धान चोरीः पीड़ित किसान महेंद्र पांडेय पिता स्व.सीता राम पांडेय ने बताया कि हार्वेस्टर से फसल कटने के बाद धान को दरवाजे के पास स्टोर किए थे. तभी रात एक बजे के करीब गांव की बिजली बन्द होने से चारों तरफ अंधेरा हो गया. चोर धान को बोरे में कसने लगे. इसकी भनक लगते ही मैंने शोर मचाना शुरू कर दिया. इस पर सभी भगाने लगे, लेकिन दो चोर कैलाश पांडेय, जो कि पांडेय पुर के निवासी हैं. वहीं एक धनसोई थाना क्षेत्र के मोहरिया गांव का निवासी ऋषि तिवारी, पिता प्रमोद तिवारी रंगे हाथ पकड़ लिया गया, लेकिन कैलाश पांडेय हाथ छुड़ाकर भगाने में सफल रहे, जबकि ऋषि पांडेय को किसानों ने पकड़ खंभे से बांध दिया. उसने अपने अन्य साथी का नाम बताया है.

तीन क्विंटल धान चोरीः घटना की बाबत मुरार थाना प्रभारी रविकांत कुमार ने बताया कि किसानों की सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर चोर को किसानों के कब्जे से छुड़ाकर थाना ले लाई. किसान महेंद्र पांडेय के द्वारा लिखित आवेदन पर केस दर्ज कर आगे करवाई की जा रही है. चोरी करने वालों की पहचान हो गई है. पांडेयपुर के कैलाश पांडेय, हेमन्त पांडेय, भानु उपाध्याय चंदू साह पर आरोप है कि तीन क्विंटल धान चोरी इनलोगों ने की है.

" किसानों की सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर चोर को किसानों के कब्जे से छुड़ाकर थाना ले लाई. किसान महेंद्र पांडेय के द्वारा लिखित आवेदन पर केस दर्ज कर आगे करवाई की जा रही है. चोरी करने वालों की पहचान हो गई है" - रविकांत कुमार, थाना प्रभारी, मुरार थाना

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.